ETV Bharat / state

Bhopal Loot: गुजरात की फर्म के कलेक्शन एजेंट से भोपाल में 20 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज - लूट की वारदात 17 मई को हुई

भोपाल के थाना हबीबगंज क्षेत्र में गुजरात की एक फर्म के कलेक्शन एजेंट के साथ 20 लाख की लूट का मामला सामने आया है. घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है. रुपए देने के बहाने व्हाट्सअप पर लोकेशन भेजकर घटनास्थल पर बुलाया और खुद को पुलिस वाला बताकर कलेक्शन एजेंट व उसके साथी से मारपीट की गई. इसके बाद लूटपाट की गई.

20 lakh looted from Gujarat firm collection agent
गुजरात की फर्म के कलेक्शन एजेंट से भोपाल में 20 लाख की लूट
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:31 AM IST

भोपाल। कलेक्शन एजेंट से वारदात के बाद पुलिस ने फर्म के मालिक के भोपाल पहुंचने के बाद 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ. लूट की वारदात 17 मई को अंजाम दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि मूलत: ग्राम हसनपुर थाना विसन नगर गुजरात के रहने वाले किशन पटेल भोपाल में छत्रसाल नगर फेस 2 पिपलानी में किराए के मकान लेकर रहता है.

लूट की वारदात 17 मई को : पुलिस के अनुसार किशन पटेल अपने साथी मीत के साथ गुजरात की नटवर नाम की फर्म के लिए भोपाल के व्यापारियों से राशि कलेक्शन का काम करता है. 17 मई को उसने ईदगाह हिल्स में रहने वाले व्यापारी अजीत परमानी से फर्म के 10 लाख रुपए लेने के लिए मोबाइल पर कॉल किया था. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए लेना है. तुम्हारे पास उसका कॉल आएगा और तुम उससे रुपये ले लेना. उसी दिन दोपहर करीब दो बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम नीलेश बताया और कहा दो-तीन घंटे बाद रकम लेने के लिए मेरे बताए पते पर पहुंच जाना. शाम करीब छह बजे नीलेश नाम के व्यक्ति ने किशन पटेल के व्हाट्सअप नंबर पर लोकेशन भेजी, जो 11 सौ क्वाटर हनुमान मंदिर की थी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मारपीट कर रुपयों से भरा बैग लूटा : इसके बाद वह अपने साथी मीत के साथ एक्टिवा से नीलेश के बताए पते पर पहुंचा. जहां पर नीलेश कार नंबर TS 07 ZN 5340 में बैठा था. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह अपनी एक्टिवा खड़ी कर अपने साथी मीत के साथ नीलेश की कार में बैठ गया. तभी दो अन्य युवक कार के गेट के पास आकर खड़े हो गए. उन्होंने नीलेश व मीत को बताया कि हम पुलिसवाले हैं. इतना कहते ही उन्होंने मारपीट कर नीलेश के पास रखा बैग छीन लिया, जिसमें कलेक्शन के 20 लाख रुपए रखे हुए थे. घटना के बाद दो अन्य अज्ञात युवक भी वहां पहुंचे और उन्होंने नीलेश व जीत के मोबाइल से सिम निकाल कर अपने पास रख ली. इसके बाद सभी आरोपी वहां से कार में बैठ कर फरार हो गए.

भोपाल। कलेक्शन एजेंट से वारदात के बाद पुलिस ने फर्म के मालिक के भोपाल पहुंचने के बाद 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ. लूट की वारदात 17 मई को अंजाम दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि मूलत: ग्राम हसनपुर थाना विसन नगर गुजरात के रहने वाले किशन पटेल भोपाल में छत्रसाल नगर फेस 2 पिपलानी में किराए के मकान लेकर रहता है.

लूट की वारदात 17 मई को : पुलिस के अनुसार किशन पटेल अपने साथी मीत के साथ गुजरात की नटवर नाम की फर्म के लिए भोपाल के व्यापारियों से राशि कलेक्शन का काम करता है. 17 मई को उसने ईदगाह हिल्स में रहने वाले व्यापारी अजीत परमानी से फर्म के 10 लाख रुपए लेने के लिए मोबाइल पर कॉल किया था. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए लेना है. तुम्हारे पास उसका कॉल आएगा और तुम उससे रुपये ले लेना. उसी दिन दोपहर करीब दो बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम नीलेश बताया और कहा दो-तीन घंटे बाद रकम लेने के लिए मेरे बताए पते पर पहुंच जाना. शाम करीब छह बजे नीलेश नाम के व्यक्ति ने किशन पटेल के व्हाट्सअप नंबर पर लोकेशन भेजी, जो 11 सौ क्वाटर हनुमान मंदिर की थी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मारपीट कर रुपयों से भरा बैग लूटा : इसके बाद वह अपने साथी मीत के साथ एक्टिवा से नीलेश के बताए पते पर पहुंचा. जहां पर नीलेश कार नंबर TS 07 ZN 5340 में बैठा था. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह अपनी एक्टिवा खड़ी कर अपने साथी मीत के साथ नीलेश की कार में बैठ गया. तभी दो अन्य युवक कार के गेट के पास आकर खड़े हो गए. उन्होंने नीलेश व मीत को बताया कि हम पुलिसवाले हैं. इतना कहते ही उन्होंने मारपीट कर नीलेश के पास रखा बैग छीन लिया, जिसमें कलेक्शन के 20 लाख रुपए रखे हुए थे. घटना के बाद दो अन्य अज्ञात युवक भी वहां पहुंचे और उन्होंने नीलेश व जीत के मोबाइल से सिम निकाल कर अपने पास रख ली. इसके बाद सभी आरोपी वहां से कार में बैठ कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.