भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहन योजना की अगली किस्त आज रविवार को बहनों के खातों में आएगी. मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि ''लाडली बहना आज 10 तारीख है.'' मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जा रहे हैं. इस योजना के तहत पिछली किस्त विधानसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले 10 नवंबर को डाली गई थी.
-
लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023
₹3000 महीना तक दिए जाने की योजना: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा लाडली बहन योजना विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले शुरू की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹1000 प्रतिमा दिए गए थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़कर ₹3000 प्रति माह किया जाएगा. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से ₹250 बढ़ाए जाएंगे. विधानसभा चुनाव की पहले ₹1000 रुपए से बढ़कर 1250 किया गया था. सरकार ने ऐलान किया था कि सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर ₹1500 मासिक किया जाएगा.
बीजेपी की जीत में अहम मानी गई योजना: दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र में इस योजना के तहत ₹1500 हर महिला को दिए जाने और ₹450 में सिलेंडर दिए जाने का ऐलान किया गया था. हालांकि कांग्रेस के प्रश्न पत्र को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चुनाव की पहले ही लागू कर दिया गया. राज्य सरकार ने इस योजना को लाडली बहन योजना के नाम से मध्य प्रदेश में शुरू किया. मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के खाते में 163 विधानसभा सीटें आई हैं. बीजेपी इस योजना को जीत की हम वजह बताने में जुटी है.
Also Read: |
सीनियर नेताओं के अलग-अलग तर्क: चुनाव में प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लाडली बहनों का आभार जाता रहे हैं. यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर बहनों को 10 तारीख याद दिलाई है. हालांकि शिवराज सिंह चौहान भले ही इस योजना को जीत की अहम वजह बता रहे हों लेकिन सीनियर नेता और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल जैसे कई नेता मध्य प्रदेश की जीत के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और मध्य प्रदेश में मोदी के माया को जीत की सबसे बड़ी वजह बताने में जुटे हैं.