भोपाल। खेलो इंडिया के एंथम सॉन्ग 'हिंदुस्तान का दिल धड़का दो' पर ''आशा'' ने अंरर्राष्ट्रीय बी बॉय करीम के साथ भोपाल में धूम मचाई. इस दौरान युवा जमकर झूमे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 को लेकर भोपाल में उत्सव का माहौल है.खेलों इंडिया की शुभंकर "आशा" भोपाल के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर खेलो इंडिया के बारे में जानकारी दे रही. इसके साथ ''हिंदुस्तान का दिल धडका दो'' एंथम पर लोगों के साथ ''हुक स्टेप'' पर डांस कर रही है. (Shubhankar asha ties knot with B boy and arif)
MP: भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज
शुभंकर आशा ने सबका मन मोहाः लोगों को खेलों इंडिया की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से ''आशा'' रविवार शाम को बड़े तालाब के पास अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक डासंर अमेरिका के बी बॉय करीम ग्वेन, भारत के बी बॉय आरिफ चौधरी जो कि प्लाइंग मशीन के नाम से भी जाने जाते है, के साथ खेलों इंडिया का समा बांधा. लोगों ने और छोटे बच्चों ने शुभंकर आशा के साथ सेल्फी ली और डांस किया. अमेरिका के बी बॉय करीम मध्यप्रदेश में टैलेंट सर्च के माध्यम से चयनित बच्चों को आरिफ चौधरी और नितिन के साथ प्रशिक्षण दे रहे है. पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रेक डांस के शामिल होने के बाद, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी खोलने की संभावनाओं को देखते हुए टैलेंट सर्च करवाने के निर्देश दिए थे. (Shubhankar Asha charmed everyone)
एमपी के 8 शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्सः पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्यप्रदेश के आठ शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन आयोजित किया जाएगा. भोपाल के टीटी. नगर स्टेडियम में 30 जनवरी 2023 को रंगारंग उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. खेलों इंडिया गेम्स 11 फरवरी तक चलेगें. कुल 27 खेलों में देश भर के 5000 से अधिक एथलीट अपने प्रतिभा का परिचय देंगें. (youth games will be held in 8 cities of mp)
एमपी के पदक विजेताओं में मिलेंगे 5 लाखः आपको बता दें कि खेलो इंडिया के लिए भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के तमाम स्टेडियम में तैयारी चल रही है. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में इसके थीम सॉन्ग और मशाल का शुभारंभ कर चुके हैं.इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा था कि खेलों में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. वही इस प्रतियोगिता में पदक लाने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को 5 लाख की इनाम राशि भी प्रैक्टिस के लिए दी जाएगी. (MP medal winners will get 5 lakhs)