भोपाल। एमपी में कांग्रेस इस बार के चुनाव में आक्रामक मोड में आ गई है. कांग्रेस धार वाले नेताओं को आगे कर रही है. यही वजह है कि सदन से लेकर सड़क तक शिवराज सरकार की नाक में दम करते रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को फिर एक बार कांग्रेस में बड़ी जवाबदारी दी है. जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कैम्पेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ये आदेश जारी किया.
चुनावी साल में जीतू को बड़ी जवाबदारी: इस साल की शुरुआत में चुनाव के मद्देनजर वर्किंग प्रसिडेंट बनाए गए जीतू पटवारी पर बीच चुनाव में कांग्रस ने बड़ा भरोसा जताया है. जीतू पटवारी को कैम्पेन कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जीतू पटवारी कांग्रेस के उन नेताओँ में शुमार हैं जिन्होने 'एकला चलो रे' के अंदाज में भी बीजेपी के खिलाफ हमले और सरकार से लड़ाई जारी रखी है. जीतू पटवारी का बीते पांच साल का राजनीतिक रिकार्ड कहता है कि सदन से लेकर सड़क तक विपक्षी दल के एक नेता बतौर वे लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर रहे हैं.
मालवा में पटवारी का खास प्रभाव: इस समय जीतू पटवारी को दी गई इस जिम्मेदारी की एक वजह मालवा में उनका प्रभाव भी है. वैसे उन्हें जन आक्रोश यात्रा मालवा क्षेत्र की जवाबदारी दी गई है. यहां उनकी यात्राओं में भारी भीड़ उमड़ रही है. काग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने पत्जीर के जरिए ये आदेश जारी किया. जिसमें बताया गया की जीतू पटवारी को कैम्पेन कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. बता दें कि जीतू पटवारी की राहुल गांधी के करीबी लोगों में गिनती होती है.
Also Read: |
शिवराज सरकार पर सबसे ज्यादा हमले जीतू के: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सबसे धारदार हमले बीजेपी सरकार पर किए हैं. सदन में सरकारी खर्चे से बीजेपी में नाश्ता भोजन कराए जाने के आरोप से लेकर हाल ही में लाडली बहना को लेकर उनका कटाक्ष की वोटों के लिए सीएम शिवराज बहनों के प्रेम को चौराहे पर ले आए. जीतू पटवारी के बयान बीजेपी को असहज करते रहे हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी इस समय राऊ विधानसभा सीट से विधायक हैं.