ETV Bharat / state

Niyaz khan On Brahmin Shikha: 'शिखा' की रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं', एक बार फिर ब्राह्मणों के सपोर्ट में उतरे IAS अधिकारी नियाज खान - Bhopal IAS officer Niaz Khan

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी और 'ब्राह्मण द ग्रेट' के लेखक नियाज खान ने द कपिल शर्मा कॉमेडी शो के एक सीन पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ब्राह्मणों की चोटी को लेकर कपिल शर्मा को खरी खोटी सुनाई. साथ ही कहा कि ब्राह्मणों की शिखा की रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं.''

Niyaz khan On Brahmin Shikha
बॉलीवुड को नियाज खान की सलाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 1:25 PM IST

भोपाल। एमपी के आईएएस अफसर नियाज खान एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बार भी नियाज खान ब्राह्मणों के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बार वे ब्राह्मणों की चोटी की बात कर रहे हैं. दरअसल 'द कपिल शर्मा शो' में ब्राह्मणों की शिखा को लेकर मजाक उड़ाया गया था. इस पर भोपाल के आईएएस अफसर नियाज खान भड़क गए हैं.

  • ब्राह्मणों की #शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं, कोई साथ दे या न दे।भविष्य में शिखा का अपमान अगर होगा तो बड़ा इश्यू बना दिया जाएगा। शिखा का सम्मान पुनः स्थापित होगा एक दिन। शिखा वाले अपने पे गर्व करेंगे।बॉलिवुड को शिखाधारी ब्राह्मण को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा

    — Niyaz Khan (@saifasa) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिखा की रक्षा के लिए मैं आगे आऊंगा: नियाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''ब्राह्मणों की शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं, कोई साथ दे या न दे. भविष्य में शिखा का अपमान अगर होगा तो बड़ा इश्यू बना दिया जाएगा. शिखा का सम्मान पुनः स्थापित होगा एक दिन. शिखा वाले खुद पर गर्व करेंगे. बॉलीवुड को शिखाधारी ब्राह्मण को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा.''

  • ये कपिल शर्मा के शो का स्क्रीन शॉट है जिसमे चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया है। ब्राह्मणों के लिए छोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनियां में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है। नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं।किसी ब्राह्मण ने आपत्ति नहीं की pic.twitter.com/hFDWiktaW6

    — Niyaz Khan (@saifasa) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड को नियाज खान की सलाह: दरअसल मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी और 'ब्राह्मण द ग्रेट किताब' के लेखक नियाज खान ने 'द कपिल शर्मा शो' पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ''ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनिया में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है. नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. लेकिन किसी ब्राह्मण ने आपत्ति दर्ज नहीं की है.''

Also Read:

पहले भी ब्राह्मणों की तारीफ कर चुके हैं नियाज खान: नियाज खान प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ उपन्यासकार भी हैं. उनके आठ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उनका पिछला उपन्‍यास "ब्राह्मण द ग्रेट" उपन्यास काफी चर्चित रहा है. ब्राम्हण की तारीफ करते हुए उनके ब्रेन को सुपर ब्रेन माना. उनका कहना है कि ''उन्हें हर फील्ड में बौद्धिक नेतृत्व दे दिया जाए, सलाहकार बनाया जाए तो देश के भीतर चीजें बेहतर हो सकती हैं, क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.'' नियाज इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. उन्‍होंने 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद शासन की ओर से उन्‍हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. इस मुद्दे पर वह फिल्‍म के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍निहोत्री से भी इंटरनेट मीडिया पर भिड़ चुके हैं.

भोपाल। एमपी के आईएएस अफसर नियाज खान एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बार भी नियाज खान ब्राह्मणों के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बार वे ब्राह्मणों की चोटी की बात कर रहे हैं. दरअसल 'द कपिल शर्मा शो' में ब्राह्मणों की शिखा को लेकर मजाक उड़ाया गया था. इस पर भोपाल के आईएएस अफसर नियाज खान भड़क गए हैं.

  • ब्राह्मणों की #शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं, कोई साथ दे या न दे।भविष्य में शिखा का अपमान अगर होगा तो बड़ा इश्यू बना दिया जाएगा। शिखा का सम्मान पुनः स्थापित होगा एक दिन। शिखा वाले अपने पे गर्व करेंगे।बॉलिवुड को शिखाधारी ब्राह्मण को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा

    — Niyaz Khan (@saifasa) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिखा की रक्षा के लिए मैं आगे आऊंगा: नियाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''ब्राह्मणों की शिखा के रक्षा के लिए मैं वन मैन आर्मी हूं, कोई साथ दे या न दे. भविष्य में शिखा का अपमान अगर होगा तो बड़ा इश्यू बना दिया जाएगा. शिखा का सम्मान पुनः स्थापित होगा एक दिन. शिखा वाले खुद पर गर्व करेंगे. बॉलीवुड को शिखाधारी ब्राह्मण को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा.''

  • ये कपिल शर्मा के शो का स्क्रीन शॉट है जिसमे चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया है। ब्राह्मणों के लिए छोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनियां में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है। नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं।किसी ब्राह्मण ने आपत्ति नहीं की pic.twitter.com/hFDWiktaW6

    — Niyaz Khan (@saifasa) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड को नियाज खान की सलाह: दरअसल मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी और 'ब्राह्मण द ग्रेट किताब' के लेखक नियाज खान ने 'द कपिल शर्मा शो' पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ''ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनिया में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है. नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. लेकिन किसी ब्राह्मण ने आपत्ति दर्ज नहीं की है.''

Also Read:

पहले भी ब्राह्मणों की तारीफ कर चुके हैं नियाज खान: नियाज खान प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ उपन्यासकार भी हैं. उनके आठ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उनका पिछला उपन्‍यास "ब्राह्मण द ग्रेट" उपन्यास काफी चर्चित रहा है. ब्राम्हण की तारीफ करते हुए उनके ब्रेन को सुपर ब्रेन माना. उनका कहना है कि ''उन्हें हर फील्ड में बौद्धिक नेतृत्व दे दिया जाए, सलाहकार बनाया जाए तो देश के भीतर चीजें बेहतर हो सकती हैं, क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.'' नियाज इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. उन्‍होंने 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद शासन की ओर से उन्‍हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. इस मुद्दे पर वह फिल्‍म के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍निहोत्री से भी इंटरनेट मीडिया पर भिड़ चुके हैं.

Last Updated : Aug 31, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.