ETV Bharat / state

Bhopal Human Trafficking: 12 साल की लड़की की 27 साल के लड़के से शादी, मां-बाप ने 40 हजार में बेचा

भोपाल से Human Trafficking समेत बाल विवाह का एक मामला सामने आया है, जहां एक 12 साल की लड़की की शादी 27 साल के लड़के से कराई जा रही थी. पुलिस के अनुसार लड़की के माता-पिता ने उसे बेच दिया था.

human trafficking in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में मानव तस्करी
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:29 PM IST

भोपाल(एएनआई)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाल विवाह और मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि "भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को बाल विवाह कराया जा रहा था, जिसे महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर पहुंच रोक दिया था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है."

भोपाल में बाल विवाह: पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को 12 साल की आदिवासी लड़की की 27 साल के व्यक्ति के साथ शादी को रोक दिया था, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता ने लड़की को 40 हजार रुपए में बेच दिया था और 20 हजार रुपए की अग्रिम राशि प्राप्त की थी, शेष राशि शादी के बाद उन्हें सौंप दी जाती.

ये भी खबरें पढ़ें...

40 हजार में बच्ची को बेचा: पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि ''हमें महिला एवं बाल विकास विभाग से सोमवार (26 जून) को गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बाल विवाह की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और देखा कि हल्दी समारोह हो रहा था. पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की 12 साल की थी और जिससे उसकी शादी हो रही थी वह 27 साल का था." वहीं नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने 40,000 रुपये में उसकी शादी तय की थी और उन्होंने उसके विरोध को खारिज कर दिया था."

भोपाल(एएनआई)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाल विवाह और मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि "भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को बाल विवाह कराया जा रहा था, जिसे महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर पहुंच रोक दिया था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है."

भोपाल में बाल विवाह: पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को 12 साल की आदिवासी लड़की की 27 साल के व्यक्ति के साथ शादी को रोक दिया था, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता ने लड़की को 40 हजार रुपए में बेच दिया था और 20 हजार रुपए की अग्रिम राशि प्राप्त की थी, शेष राशि शादी के बाद उन्हें सौंप दी जाती.

ये भी खबरें पढ़ें...

40 हजार में बच्ची को बेचा: पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि ''हमें महिला एवं बाल विकास विभाग से सोमवार (26 जून) को गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बाल विवाह की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और देखा कि हल्दी समारोह हो रहा था. पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की 12 साल की थी और जिससे उसकी शादी हो रही थी वह 27 साल का था." वहीं नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने 40,000 रुपये में उसकी शादी तय की थी और उन्होंने उसके विरोध को खारिज कर दिया था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.