ETV Bharat / state

Bhopal Gundagardi : होटल में रूम ना देने पर मैनेजर को पीटकर बाइक से ले गए, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुक्त कराया - पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुक्त कराया

राजधानी भोपाल के करोंद स्थित होटल एसआर में काम करने वाले एक कर्मचारी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने कर्मचारी का अपहरण इसलिए कर लिया था, क्योंकि उसने होटल में कमरा देने से मना कर दिया था. आरोपियों के चंगुल से कर्मचारी को छुड़ाने पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी छोला मंदिर और टीटी नगर के निगरानीशुदा बदमाश हैं. (Bhopal hotel manager beaten) (Police freed him after hard work) (Bhopal youth beaten amd kidnap)

Bhopal Gundagardi
होटल में रूम ना देने पर मैनेजर को पीटकर बाइक से ले गए
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:11 PM IST

भोपाल। निशातपुरा थाने के उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रोहित पटेल (22) मूलत: दमोह का रहने वाला है और करोंद में एसआर होटल का संचालन करता है. रोहित पटेल के होटल उसके अन्य दोस्त भी पार्टनर हैं. रोहित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे भवानी, प्रिंस हटे और उनका साथी नितिन बाइक से होटल पहुंचे. होटल पहुंचने पर भवानी ने होटल कर्मचारी रितिक द्विवेदी से कमरा मांगा. रितिक द्विवेदी ने भवानी और उसके साथी को कमरा देने से मना कर दिया.

मारपीट कर बाइक से ले गए : कमरा देने से इनकार करने से गुस्साए आरोपियों ने रितिक द्विवेदी से मारपीट की और उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठा लिया. रोहित पटेल ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी धमकी दी. इसके बाद रोहित ने घटना की जानकारी तत्काल निशातपुरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित पटेल से पूछताछ की. रोहित पटेल ने पुलिस को बताया कि भवानी होटल में कमरा लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हंगामा करता है. लिहाजा उसे होटल में कमरा देने के लिए रितिक ने मना कर दिया था. कमरा नहीं देने से नाराज होकर भवानी अपने साथियों के साथ रितिक को जबरन अपने साथ ले गया.

आदिवासी नाबालिग का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल के रासलाखेड़ी से पकड़ में आए बदमाश : पुलिस ने बताया कि भवानी छोला मंदिर का गुंडा है और प्रिंस हटे टीटी नगर थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल हैं. पुलिस ने सभी लोगों के नंबर की लोकेशन निकलवाने के लिए सायबर क्राइम को भेजी. इससे पहले ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निर्मल गार्डन के पीछे एकांत में बैठे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके चंगुल से रितिक द्विवेदी को छुड़ा लिया. (Bhopal hotel manager beaten) )Police freed him after hard work)

भोपाल। निशातपुरा थाने के उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रोहित पटेल (22) मूलत: दमोह का रहने वाला है और करोंद में एसआर होटल का संचालन करता है. रोहित पटेल के होटल उसके अन्य दोस्त भी पार्टनर हैं. रोहित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे भवानी, प्रिंस हटे और उनका साथी नितिन बाइक से होटल पहुंचे. होटल पहुंचने पर भवानी ने होटल कर्मचारी रितिक द्विवेदी से कमरा मांगा. रितिक द्विवेदी ने भवानी और उसके साथी को कमरा देने से मना कर दिया.

मारपीट कर बाइक से ले गए : कमरा देने से इनकार करने से गुस्साए आरोपियों ने रितिक द्विवेदी से मारपीट की और उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठा लिया. रोहित पटेल ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी धमकी दी. इसके बाद रोहित ने घटना की जानकारी तत्काल निशातपुरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित पटेल से पूछताछ की. रोहित पटेल ने पुलिस को बताया कि भवानी होटल में कमरा लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हंगामा करता है. लिहाजा उसे होटल में कमरा देने के लिए रितिक ने मना कर दिया था. कमरा नहीं देने से नाराज होकर भवानी अपने साथियों के साथ रितिक को जबरन अपने साथ ले गया.

आदिवासी नाबालिग का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल के रासलाखेड़ी से पकड़ में आए बदमाश : पुलिस ने बताया कि भवानी छोला मंदिर का गुंडा है और प्रिंस हटे टीटी नगर थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल हैं. पुलिस ने सभी लोगों के नंबर की लोकेशन निकलवाने के लिए सायबर क्राइम को भेजी. इससे पहले ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निर्मल गार्डन के पीछे एकांत में बैठे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके चंगुल से रितिक द्विवेदी को छुड़ा लिया. (Bhopal hotel manager beaten) )Police freed him after hard work)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.