ETV Bharat / state

HUT आतंकियों में ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर शामिल, नरोत्तम मिश्रा बोले- जिहादियों को MP में पनपने नहीं देंगे - Narottam Mishra on Kerala Story

मध्य प्रदेश में HUT पर हुई कार्रवाई में ओवैसी कि कॉलेज का प्रोफेसर पकड़ाया है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जिहाद फैलाने वालों को मध्यप्रदेश में पनपने नहीं देंगे.'' वहीं, उन्होंने कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधते हुए उन्हें झूठ बोलने की फैक्ट्री करार दिया.

HUT connection of Owaisi college professor
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज
author img

By

Published : May 15, 2023, 2:13 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भोपाल सहित पूरे प्रदेश में चल रहे HUT (हिज्ब उत तहरीर) के नेटवर्क को लेकर बयान दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह जिहाद फैलाने के काम में लगे इन लोगों को मध्यप्रदेश पुलिस ढूंढ-ढूंढकर इनके संपर्क और उनके साथ काम कर रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जिस तरह पूर्व में PFI और JMB नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, उसी तरह से HUT के खिलाफ भी मध्य प्रदेश पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

  • कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े सदस्य ब्रेन वॉश कर हिंदू युवक और युवतियों का धर्मांतरण करवाने के साथ लव जिहाद में लगे हुए थे।

    जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस पेस्टिसाइड्स की तरह है। पुलिस लगातार ऐसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। pic.twitter.com/k1QqAriIPp

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिहादियों को जड़ से खत्म किया जाएगा: HUT पर हुई कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस पेस्टिसाइड (कीटनाशक) की तरह काम कर रही है, उन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा. हाल ही में पकड़े गए लोग धर्म परिवर्तन करवाने वाले जिहादियों को जड़ से साफ कर रही है. पिछले 6 महीनों में तीन बड़ी कार्रवाईयां एमपी पुलिस ने की हैं. जेएमवी (जमात ए मुजाहिद्दीन) के 3 बांग्लादेशी यहां से पकड़े गए हैं. देश के विभिन्न 8 राज्यों से इसके 70 सदस्यों को पकड़ा गया. इसके बाद PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 22 लोगों को हमारी पुलिस ने प्रदेश के भोपाल, उज्जैन और नीमच शहर से गिरफ्तार किया है और अब HUT के 16 सदस्यों को पकड़ा है. 10 भोपाल से एक छिंदवाड़ा है और 5 लोगों को हैदराबाद से पकड़ा है."

HUT आतंकियों में ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर शामिल: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जहां तक बात है कि धर्म परिवर्तन की, तो वह सब बातें पूछताछ में धीरे धीरे निकल कर सामने आ रही हैं. वे कोई साधारण लोग नहीं हैं. ब्रेनवाश करने वाले लोगों में एक एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर है. सलीम जिसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया जो कि भोपाल के पास बैरसिया का रहने वाला है. एक जिम ट्रेनर, एक कोचिंग चलाता है और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस तरह के लोग लवजिहाद जैसे काम में लगे हुए थे. इन लोगों ने पहले हिंदू लड़कों को मुस्लिम बनाया फिर हिंदू लड़कियों को झांसे में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया. यह जिहादियों का खेल हम मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

द केरल स्टोरी पर बोले गृहमंत्री: फिल्म ''द केरल स्टोरी'' पर उठ रहे सवालों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''वह लोगी कभी PFI, HUT आदि आतंकवादी संगठनों पर हुई कार्रवाइयों पर बात क्यों नहीं करते. ये लोग राम मंदिर पर सवाल उठा सकते हैं, कभी PFI की निंदा करते हुए नहीं सुना होगा, आतंकवाद की निंदा करते कभी नहीं सुना होगा.

  • कमलनाथ जी झूठ बोलने की फैक्ट्री है। चुनाव आते ही कमलनाथ जी ने फिर झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है। pic.twitter.com/0y1qKSVhnr

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर साधा निशाना: कमलनाथ के मुख्यमंत्री के ऊपर दिए बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मंत्री कहते हैं, जबकि वे स्वयं ही सबसे बड़े झूठे बोलने की फैक्ट्री हैं. उनकी ऐसी 943 घोषणाएं में गिना सकता हूं जिसमें उन्होंने जनता से झूठ बोला है और अभी भी फिर से लगातार झूठ बोले जा रहे हैं."

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भोपाल सहित पूरे प्रदेश में चल रहे HUT (हिज्ब उत तहरीर) के नेटवर्क को लेकर बयान दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह जिहाद फैलाने के काम में लगे इन लोगों को मध्यप्रदेश पुलिस ढूंढ-ढूंढकर इनके संपर्क और उनके साथ काम कर रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जिस तरह पूर्व में PFI और JMB नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, उसी तरह से HUT के खिलाफ भी मध्य प्रदेश पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

  • कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े सदस्य ब्रेन वॉश कर हिंदू युवक और युवतियों का धर्मांतरण करवाने के साथ लव जिहाद में लगे हुए थे।

    जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस पेस्टिसाइड्स की तरह है। पुलिस लगातार ऐसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। pic.twitter.com/k1QqAriIPp

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिहादियों को जड़ से खत्म किया जाएगा: HUT पर हुई कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस पेस्टिसाइड (कीटनाशक) की तरह काम कर रही है, उन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा. हाल ही में पकड़े गए लोग धर्म परिवर्तन करवाने वाले जिहादियों को जड़ से साफ कर रही है. पिछले 6 महीनों में तीन बड़ी कार्रवाईयां एमपी पुलिस ने की हैं. जेएमवी (जमात ए मुजाहिद्दीन) के 3 बांग्लादेशी यहां से पकड़े गए हैं. देश के विभिन्न 8 राज्यों से इसके 70 सदस्यों को पकड़ा गया. इसके बाद PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 22 लोगों को हमारी पुलिस ने प्रदेश के भोपाल, उज्जैन और नीमच शहर से गिरफ्तार किया है और अब HUT के 16 सदस्यों को पकड़ा है. 10 भोपाल से एक छिंदवाड़ा है और 5 लोगों को हैदराबाद से पकड़ा है."

HUT आतंकियों में ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर शामिल: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जहां तक बात है कि धर्म परिवर्तन की, तो वह सब बातें पूछताछ में धीरे धीरे निकल कर सामने आ रही हैं. वे कोई साधारण लोग नहीं हैं. ब्रेनवाश करने वाले लोगों में एक एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर है. सलीम जिसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया जो कि भोपाल के पास बैरसिया का रहने वाला है. एक जिम ट्रेनर, एक कोचिंग चलाता है और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस तरह के लोग लवजिहाद जैसे काम में लगे हुए थे. इन लोगों ने पहले हिंदू लड़कों को मुस्लिम बनाया फिर हिंदू लड़कियों को झांसे में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया. यह जिहादियों का खेल हम मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

द केरल स्टोरी पर बोले गृहमंत्री: फिल्म ''द केरल स्टोरी'' पर उठ रहे सवालों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''वह लोगी कभी PFI, HUT आदि आतंकवादी संगठनों पर हुई कार्रवाइयों पर बात क्यों नहीं करते. ये लोग राम मंदिर पर सवाल उठा सकते हैं, कभी PFI की निंदा करते हुए नहीं सुना होगा, आतंकवाद की निंदा करते कभी नहीं सुना होगा.

  • कमलनाथ जी झूठ बोलने की फैक्ट्री है। चुनाव आते ही कमलनाथ जी ने फिर झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है। pic.twitter.com/0y1qKSVhnr

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर साधा निशाना: कमलनाथ के मुख्यमंत्री के ऊपर दिए बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मंत्री कहते हैं, जबकि वे स्वयं ही सबसे बड़े झूठे बोलने की फैक्ट्री हैं. उनकी ऐसी 943 घोषणाएं में गिना सकता हूं जिसमें उन्होंने जनता से झूठ बोला है और अभी भी फिर से लगातार झूठ बोले जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.