भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कांग्रेस की आज की स्थिति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कांग्रेस के बिखरने की वजह बताई और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का फोटो कांग्रेस के पोस्टर में ना लगाए जाने को पीड़ादायक बताया. उनसे जब पूछा गया कि दिग्विजय सिंह आजकल शांत हैं, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह अभी ठंडी जगह पर है इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा केंद्र की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े करने पर कहा कि कमलनाथ स्वयं व्यापारी हैं और परिस्थितियों को जानते हैं, उसके बाद भी केवल आलोचना करने के लिए इस तरह के सवाल खड़े करते हैं.
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक मंदी के दौर में भारत की इकोनॉमी आज 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है। इकोनॉमिक सर्वे ने सभी सेक्टर्स में अच्छी प्रगति दिखाई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कमलनाथ जी को आलोचना करने से पहले अंतर्मुखी होकर एक बार सोचना चाहिए। pic.twitter.com/D7RyTy9jMG
">माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक मंदी के दौर में भारत की इकोनॉमी आज 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है। इकोनॉमिक सर्वे ने सभी सेक्टर्स में अच्छी प्रगति दिखाई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
कमलनाथ जी को आलोचना करने से पहले अंतर्मुखी होकर एक बार सोचना चाहिए। pic.twitter.com/D7RyTy9jMGमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक मंदी के दौर में भारत की इकोनॉमी आज 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है। इकोनॉमिक सर्वे ने सभी सेक्टर्स में अच्छी प्रगति दिखाई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
कमलनाथ जी को आलोचना करने से पहले अंतर्मुखी होकर एक बार सोचना चाहिए। pic.twitter.com/D7RyTy9jMG
बिना सोचे कुछ भी ट्वीट कर देतें हैं कमलनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़ा किया है, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ''कमलनाथ स्वयं व्यापारी हैं और सभी परिस्थितियों को जानते हैं पर समझना ही नहीं चाहते हैं, केवल आलोचना करने के लिए इस तरह की बात वह कह देते हैं. पूरे विश्व में वैश्विक मंदी का दौर है, उसके बाद भी भारत विश्व में आज की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है. वैश्विक मंदी के साथ-साथ कोरोना की मारामारी के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है. कमलनाथ स्वयं 15 महीने सरकार में रहे और केवल यही कहते रहे की खजाना खाली है, इसलिए कुछ भी कह देना और कुछ भी ट्वीट कर देना उचित नहीं है''.
CM शिवराज के सवालों के जवाब कमलनाथ के पास नहीं, राहुल गांधी ने भ्रम फैलाया : नरोत्तम
-
सात बार के विधायक और नेता प्रतिपक्ष @GovindSinghDr जी की कांग्रेस में उपेक्षा पीड़ा की बात है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश में कांग्रेस आज बिखर रही है। pic.twitter.com/OEqpcaqwp0
">सात बार के विधायक और नेता प्रतिपक्ष @GovindSinghDr जी की कांग्रेस में उपेक्षा पीड़ा की बात है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
मध्यप्रदेश में कांग्रेस आज बिखर रही है। pic.twitter.com/OEqpcaqwp0सात बार के विधायक और नेता प्रतिपक्ष @GovindSinghDr जी की कांग्रेस में उपेक्षा पीड़ा की बात है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
मध्यप्रदेश में कांग्रेस आज बिखर रही है। pic.twitter.com/OEqpcaqwp0
कमजोरनाथ हो गए कमलनाथ: कांग्रेस के पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तस्वीर हटने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''गोविंद सिंह 7 बार के विधायक हैं और वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में पोस्टर पर उनकी तस्वीर ना होना मेरे लिए पीड़ादायक है. दरअसल यह अब बिखरती कांग्रेस है, कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित की पर कार्यकारी अध्यक्ष नहीं घोषित किया. कार्यकारी अध्यक्ष कह रहे हैं कि हमें कार्यकारी अध्यक्ष कहो और कांग्रेस के अध्यक्ष उनकी घोषणा ही नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस ने सुरेश पचौरी और राहुल भैया को हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है. उधर अरुण यादव को छत्तीसगढ़ भेज दिया है, इंदौर में अध्यक्ष बन गए और हट गए, इसलिए इन्होंने स्वयं को स्वयंभू मुख्यमंत्री घोषित कर दिया. परंतु जब प्रभारी आए तो उन्होंने मना कर दिया कि मुख्यमंत्री का चयन तो विधायक करेंगे, यह बिखर गए है और जो कमलनाथ है वह अब कमजोरनाथ हो गए हैं''.
-
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है और कोरोना संक्रमण दर भी शून्य हो गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/xcVEw8PmQV
">मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है और कोरोना संक्रमण दर भी शून्य हो गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/xcVEw8PmQVमध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है और कोरोना संक्रमण दर भी शून्य हो गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2023
वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/xcVEw8PmQV
सैंपल और टीकाकरण पर काम कर रही सरकार: दिल्ली में हो आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन है और जो भी मंत्री उपलब्ध रहेंगे वह उद्घाटन समारोह और कैबिनेट में शामिल होंगे, इनमें कुछ विधायक भी रह सकते हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर बताया कि कोरोना की स्थिति पूरे मध्यप्रदेश में शून्य पर है. संपूर्ण मध्यप्रदेश में ना ही कोई नया व्यक्ति संक्रमित हुआ है और ना ही कोई व्यक्ति ठीक हुआ है, उसके बाद भी सरकार लगातार सैंपल और टीकाकरण पर काम कर रही है. संपूर्ण मध्यप्रदेश में 405 सैम्पल लिए गए है 52990 लोगों का टीकाकरण किया गया है.