भोपाल। नदव लापिद ने सोमवार को जूरी के प्रमुख के तौर पर कहा था कि मैं महोत्सव के प्रमुख और कार्यक्रम की सिनेमाई समृद्धि के लिए इसकी विविधता इसकी जटिलता के लिए प्रोग्रामिंग के निदेशक को धन्यवाद देता हूं. 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी परेशान और सदमे में थे, ये एक प्रचार अश्लील फिल्म की तरह लगी. इस तरह के एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी खंड के लिए द कश्मीर फाइल्स अनुपयुक्त है. (Hm expressed displeasure over nadev statement)
सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी पर साधा था निशानाः सुप्रिया श्रीनेत ने नदव लापिद के इस बयान के वीडियो को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी, उनकी सरकार, बीजेपी, आरडब्ल्यू (राइट विंग) इकोसिस्टम ने "द कश्मीर फाइल्स" को बढ़ावा दिया. इस पूरे मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नदव लापिद के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि जाके "पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई". (Supriya shrinate had targeted modi)
The Kashmir Files Row: अनुपम खेर का 'टूलकिट' गैंग पर निशाना, बोले- देश के दुश्मन हैं ये लोग
नदव कश्मीरियों की पीड़ा क्या समझेंगेः एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा "सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले नदव जी आपको कश्मीरियों की पीड़ा समझ में ही नहीं आएगी. 90 के दशक में अपने घर बार कारोबार और अपनों को छोड़ने का जो दंश कश्मीरी हिंदुओं ने झेला है, उस पीड़ा और दर्द को हर भारतवासी के सामने सजीव रूप से फिल्म कश्मीर फाइल्स के माध्यम से पहुंचाया गया है. काश टिप्पणी करने से पहले यदि वह एक बार रूबरू पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिले होते और उनके दर्द का शतांश भी महसूस किया होता. आपका बयान अलगाववादी और टुकड़े टुकड़े मानसिकता वाली गैंग के लिए, दिया गया प्रतीत होता है. कश्मीर पाइल्स फिल्म को लेकर उनके दिए गए बयान की मैं निंदा करता हूं." (How will lapid understand suffering of kashmiris)