ETV Bharat / state

Bhopal Gaurav Diwas 2023: ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारनी पड़ी जैकेट - श्रेया घोषाल 2 घंटे देंगी प्रस्तुति

भोपाल गौरव दिवस को लेकर राजधानी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शुरू होते ही युवाओं ने सीएम शिवराज से दौड़ प्रतियोगिता के लिए बनाई गई टी शर्ट पहनने की मांग की. इस पर सीएम शिवराज ने बिना देर किए अपनी जैकेट उतारी और टी शर्ट पहनी. दौड़ का समापन बोट क्लब पर हुआ. यहां प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

Bhopal Gaurav Diwas 2023
भोपाल गौरव दिवस को लेकर राजधानी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : May 31, 2023, 11:35 AM IST

Updated : May 31, 2023, 2:21 PM IST

भोपाल गौरव दिवस को लेकर राजधानी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। गुरुवार 01 जून को भोपाल गौरव दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले बुधवार को दौड़ का आयोजन किया गया. ये दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से प्रारंभ हुई और बोट क्लब पर जाकर समापन हुआ. दौड़ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी का पर्व हम सभी 15 अगस्त को मनाते हैं. लेकिन गौरव दिवस के रूप में अपने शहर के गौरव को दर्शाते हुए हमें ऐसी गतिविधियों में आगे आना चाहिए.

भोपाल गौरव दिवस शुरू : बता दें कि भोपाल में बुधवार से गौरव दिवस समारोह की शरुआत हो गई है. चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों के आयोजन होंगे. भोपाल गौरव दिवस की दौड़ के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और शामिल हुए. वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की मूर्ति से शुरू हुई ये दौड़ रेत घाट, कमला पार्क होते हुए बड़े तालाब पहुंची, जहां बोट क्लब पर इसका समापन हुआ. समापन अवसर पर 500 लोगों को पुरस्कार भी वितरित किए गए. दौड़ में बच्चे, बूढ़े और युवा सभी शामिल हुए. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तम्बाकू से दूर रहने का संदेश दिया गया.

बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल : दौड़ के समापन अवसर पर बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल शुरू हुआ, जिसमें तालाब पर कई प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं हुईं. यह कार्निवल 4 मई तक जारी रहेगा. दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब अपनी बात कह रहे थे, इसी दौरान भीड़ से युवा टी शर्ट पहनो, इस तरह के नारे लगाते रहे. मुख्यमंत्री को भी इस दौड़ के लिए बनी टी-शर्ट पहनने के लिए युवा कह रहे थे. इस दौरान शिवराज ने इन युवाओं की बात मानी और कहा कि जनादेश में युवाओं की बात मानना चाहिए. सीएम ने अपनी जैकेट उतारकर टी शर्ट पहनी.

भोपाल फूड फेस्टिवल : भोपाल गौरव दिवस पर बुधवार शाम से पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है.यह फूड फेस्टिवल बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में लगा है. जिसमें भोपाल से निकलकर देश के अलग-अलग शहरों में नाम कमाने वाले ब्रांड के स्टॉल भी लगेंगे. फूड फेस्टिवल में मराठी, गुजराती और बंगाली व्यंजन भी लोगों को परोसे जाएंगे. इस दौरान सभी स्टॉल्स के बीच फूड ऑफ द डे प्रतियोगिता होगी. पसंदीदा स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

श्रेया घोषाल 2 घंटे देंगी प्रस्तुति : 01 जून की शाम भोपाल के लिए ऐतिहासिक होगी. इसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक ही मंच पर चार से अधिक प्रस्तुतियां देखने और सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा. इसमें 30 मिनट सांस्कृतिक प्रस्तुति में कथक और राजस्थानी लोक नृत्य का अनूठा फ्यूजन देखने को मिलेगा. इसके बाद 10 मिनट का एक लेजर शो होगा. इसमें भोपाल के प्रसिद्ध स्थलों एवं विलीनीकरण के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को थ्रीडी रूप में दिखाया जाएगा. इसके बाद कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी की प्रस्तुति होगी. गीतकार मनोज मुंतशिर राजा भोज के इतिहास से लेकर 1 जून 1949 को भोपाल के विलीनीकरण और वर्तमान में स्वच्छता व प्राकृतिक सुंदरता से प्रसिद्धि पा रहे भोपाल की कहानी सुनायेंगे. बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के सुरों की गूंज से भोपाल गूंज उठेगा. श्रेया घोषाल करीब 2 घंटे की लाइव प्रस्तुति देंगी.

Mayor and collector did boating
महापौर और कलेक्टर ने की बोटिंग

महापौर और कलेक्टर ने की बोटिंग: भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर बोट क्लब पर वाटर कार्निवल का भी शुभारंभ किया गया. जिसमें महापौर मालती राय और भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भी बोटिंग की. कलेक्टर ने वाटर स्कूटर के साथ-साथ, बनाना बोट और वाटर स्कूटर की सवारी कर जल उत्सव का शुभारंभ किया. भोपाल की शान बड़ी झील पर जल कार्निवल का आयोजन किया गया है. इसमें अलग अलग प्रकार की नौकायन प्रतियोगिता और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां क्रियान्वित की जाएंगी. 3 जून को विशेष रूप से मिलेट् दिवस मनाया जाएगा. जिसमें श्रीअन्न के उत्पादों को आम लोगों के लिए रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति यहां पर आकर इन उत्पादों का आनंद उठा सकता है. आज बुधवार शाम रात्रि में सभी घरों में दीपक जलाने, लाइट लगाने का आह्वान भी किया है.

भोपाल गौरव दिवस को लेकर राजधानी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। गुरुवार 01 जून को भोपाल गौरव दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले बुधवार को दौड़ का आयोजन किया गया. ये दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से प्रारंभ हुई और बोट क्लब पर जाकर समापन हुआ. दौड़ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी का पर्व हम सभी 15 अगस्त को मनाते हैं. लेकिन गौरव दिवस के रूप में अपने शहर के गौरव को दर्शाते हुए हमें ऐसी गतिविधियों में आगे आना चाहिए.

भोपाल गौरव दिवस शुरू : बता दें कि भोपाल में बुधवार से गौरव दिवस समारोह की शरुआत हो गई है. चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों के आयोजन होंगे. भोपाल गौरव दिवस की दौड़ के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और शामिल हुए. वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की मूर्ति से शुरू हुई ये दौड़ रेत घाट, कमला पार्क होते हुए बड़े तालाब पहुंची, जहां बोट क्लब पर इसका समापन हुआ. समापन अवसर पर 500 लोगों को पुरस्कार भी वितरित किए गए. दौड़ में बच्चे, बूढ़े और युवा सभी शामिल हुए. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तम्बाकू से दूर रहने का संदेश दिया गया.

बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल : दौड़ के समापन अवसर पर बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल शुरू हुआ, जिसमें तालाब पर कई प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं हुईं. यह कार्निवल 4 मई तक जारी रहेगा. दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब अपनी बात कह रहे थे, इसी दौरान भीड़ से युवा टी शर्ट पहनो, इस तरह के नारे लगाते रहे. मुख्यमंत्री को भी इस दौड़ के लिए बनी टी-शर्ट पहनने के लिए युवा कह रहे थे. इस दौरान शिवराज ने इन युवाओं की बात मानी और कहा कि जनादेश में युवाओं की बात मानना चाहिए. सीएम ने अपनी जैकेट उतारकर टी शर्ट पहनी.

भोपाल फूड फेस्टिवल : भोपाल गौरव दिवस पर बुधवार शाम से पांच दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है.यह फूड फेस्टिवल बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में लगा है. जिसमें भोपाल से निकलकर देश के अलग-अलग शहरों में नाम कमाने वाले ब्रांड के स्टॉल भी लगेंगे. फूड फेस्टिवल में मराठी, गुजराती और बंगाली व्यंजन भी लोगों को परोसे जाएंगे. इस दौरान सभी स्टॉल्स के बीच फूड ऑफ द डे प्रतियोगिता होगी. पसंदीदा स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

श्रेया घोषाल 2 घंटे देंगी प्रस्तुति : 01 जून की शाम भोपाल के लिए ऐतिहासिक होगी. इसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक ही मंच पर चार से अधिक प्रस्तुतियां देखने और सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा. इसमें 30 मिनट सांस्कृतिक प्रस्तुति में कथक और राजस्थानी लोक नृत्य का अनूठा फ्यूजन देखने को मिलेगा. इसके बाद 10 मिनट का एक लेजर शो होगा. इसमें भोपाल के प्रसिद्ध स्थलों एवं विलीनीकरण के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को थ्रीडी रूप में दिखाया जाएगा. इसके बाद कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी की प्रस्तुति होगी. गीतकार मनोज मुंतशिर राजा भोज के इतिहास से लेकर 1 जून 1949 को भोपाल के विलीनीकरण और वर्तमान में स्वच्छता व प्राकृतिक सुंदरता से प्रसिद्धि पा रहे भोपाल की कहानी सुनायेंगे. बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल के सुरों की गूंज से भोपाल गूंज उठेगा. श्रेया घोषाल करीब 2 घंटे की लाइव प्रस्तुति देंगी.

Mayor and collector did boating
महापौर और कलेक्टर ने की बोटिंग

महापौर और कलेक्टर ने की बोटिंग: भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर बोट क्लब पर वाटर कार्निवल का भी शुभारंभ किया गया. जिसमें महापौर मालती राय और भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भी बोटिंग की. कलेक्टर ने वाटर स्कूटर के साथ-साथ, बनाना बोट और वाटर स्कूटर की सवारी कर जल उत्सव का शुभारंभ किया. भोपाल की शान बड़ी झील पर जल कार्निवल का आयोजन किया गया है. इसमें अलग अलग प्रकार की नौकायन प्रतियोगिता और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां क्रियान्वित की जाएंगी. 3 जून को विशेष रूप से मिलेट् दिवस मनाया जाएगा. जिसमें श्रीअन्न के उत्पादों को आम लोगों के लिए रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति यहां पर आकर इन उत्पादों का आनंद उठा सकता है. आज बुधवार शाम रात्रि में सभी घरों में दीपक जलाने, लाइट लगाने का आह्वान भी किया है.

Last Updated : May 31, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.