भोपाल। हनुमानगंज पुलिस के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय युवती शाहजहांनाबाद इलाके में रहती है. तीन साल पहले गणेश विर्सजन चल समारोह के दौरान उसकी पहचान समीर कुरैशी नाम के युवक से हो गई थी. दोनों के बीच जब दोस्ती हो गई तो हर रोज़ बातचीत होने लगी. इसी साल ईद के दिन युवती ईद की बधाई देने के समीर के घर गई थी. समीर उसे बाइक से एक होटल में लेकर पहुंचा. वहां उसने युवती के साथ ज्यादती की.
Rewa Rape Case शादी का झांसा युवती के साथ 2 साल तक रेप, अब वादे से मुकरा, केस दर्ज
युवक ने शादी का वादा किया था : युवती द्वारा विरोध करने पर वह शादी करने का वादा करता रहा. किसी को भी घटना की जानकारी देने पर धमकी दी गई. शादी करने की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद से ही आरोपी तीन साल तक युवती के साथ अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर रेप करता रहा. जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. उसने जब सभी तरह के संबंध खत्म कर दिए तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की.