ETV Bharat / state

Bhopal Crime News:नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती,भोपाल में शोषण,धर्म परिवर्तन का दबाव - नागालैंड की युवती भोपाल में शोषण

एक युवक फेसबुक फ्रेंड को नागालैंड से लाकर भोपाल आया. दोनों लिव-इन में रहने लगे. इस दौरान युवती का शारीरिक शोषण किया गया. युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

girl from nagaland rape Bhopal
नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती,भोपाल में शोषण
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:17 PM IST

नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती,भोपाल में शोषण

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में नागालैंड की रहने वाली एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने के साथ ही पिछले एक साल से शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके अलावा युवक ने अंतरजातीय विवाह करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम व जेवरात मिलने का झांसा दिया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर रेप व धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस के अनुसार आरोपी की मां भी इस काम में उसका साथ दे रही थी, जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

युवती नागालैंड की : कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलत: नागालैंड की रहने वाली है. एक साल पहले तक वह नागालैंड में ही थी. इसी दौरान उसकी पहचान फेसबुक के जरिए कृष्णपाल उर्फ राकेश कोरी नाम के युवक से हुई. कृष्णपाल गंजबासौदा का रहने वाला है. फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई तो युवक ने ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. चूंकि दोनों के धर्म अलग थे. इसके बाद भी युवती ने शादी के लिए सहमति दे दी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शादी का झांसा देकर गहने छीने : कृष्णपाल उसे लेने के लिए नागालैंड गया और उसे लेकर भोपाल आ गया. यहां पर दोनों किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रहने लगे. साथ रहने के दौरान कृष्णपाल ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसका शारीरिक शोषण करने लगा. आरोपी ने उससे कोर्ट में शादी करने का बहाना बनाकर सारे जेवरात व नगदी ले लिए और कुछ दस्तावेजों पर उसके साइन करा लिए. उसने कहा कि शादी के बाद तुम मुस्लिम और मैं हिंदू बना रहूंगा. उसने यह वादा तो किया लेकिन बाद में वह युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने लगा. इस काम में आरोपी की मां सावित्री भी उसका साथ देती थी. पुलिस ने कृष्णपाल के खिलाफ धारा 376(2)एन,366,323,506,34 व धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती,भोपाल में शोषण

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में नागालैंड की रहने वाली एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने के साथ ही पिछले एक साल से शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके अलावा युवक ने अंतरजातीय विवाह करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम व जेवरात मिलने का झांसा दिया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर रेप व धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस के अनुसार आरोपी की मां भी इस काम में उसका साथ दे रही थी, जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

युवती नागालैंड की : कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलत: नागालैंड की रहने वाली है. एक साल पहले तक वह नागालैंड में ही थी. इसी दौरान उसकी पहचान फेसबुक के जरिए कृष्णपाल उर्फ राकेश कोरी नाम के युवक से हुई. कृष्णपाल गंजबासौदा का रहने वाला है. फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई तो युवक ने ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. चूंकि दोनों के धर्म अलग थे. इसके बाद भी युवती ने शादी के लिए सहमति दे दी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शादी का झांसा देकर गहने छीने : कृष्णपाल उसे लेने के लिए नागालैंड गया और उसे लेकर भोपाल आ गया. यहां पर दोनों किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रहने लगे. साथ रहने के दौरान कृष्णपाल ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसका शारीरिक शोषण करने लगा. आरोपी ने उससे कोर्ट में शादी करने का बहाना बनाकर सारे जेवरात व नगदी ले लिए और कुछ दस्तावेजों पर उसके साइन करा लिए. उसने कहा कि शादी के बाद तुम मुस्लिम और मैं हिंदू बना रहूंगा. उसने यह वादा तो किया लेकिन बाद में वह युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने लगा. इस काम में आरोपी की मां सावित्री भी उसका साथ देती थी. पुलिस ने कृष्णपाल के खिलाफ धारा 376(2)एन,366,323,506,34 व धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.