भोपाल। जो पुलिस सबकी रक्षा करती है, अगर वही ठगी का शिकार हो जाए तो क्या कहा जाएगा. दरअसल भोपाल में एक नकली पुलिस ऑफिसर ने असली पुलिस कर्मियों से पैसा ऐंठना चाहा लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. ये अपराधी 5वीं पास है और एक होटल में गार्ड की नौकरी करता है. भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी खुद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय का अधिकारी बताता था और पुलिसकर्मियों से ठगी करता था.
नकली पुलिस बन असली पुलिस से ठगी: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों एक शिकायती आवेदन दिया था. इस आवेदन में बताया गया था कि एक मोबाइल नंबर का उपयोगकर्ता अपने आप को पुलिस विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें सस्पेंड करने और ट्रांसफर करवाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है. उसके बात करने के अंदाज से महिला कर्मचारी को उस पर शक हुआ था. महिला पुलिस ने उस नंबर के उपयोगकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद फोन नंबर के उपयोगकर्ता आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
जानें कैसे रचि घटना: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "उसका नाम बुद्धसेन मिश्रा है और वह मुलतः रीवा का रहने वाला है." बुद्धसेन इंदौर की होटल गुरुकृपा में गार्ड का काम करता था. इसी दौरान वहां आने वाले अधिकारी, कर्मचारी के वाहन में लगे वायरलेस सेट से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सुनता था. इसी दौरान उसने ठगी करने का प्लान बना लिया. उसने गूगल से सभी पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर निकाले. जिले में पदस्थ SRC बाबू का नंबर प्राप्त करके उनसे ट्रांसफर वाले अधिकारी और कर्मचारी की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर के कर्मचारियों को फोन पर बात करने का आदेश देता था. इसके बाद आवेदन पर ट्रांसफर के लिए पैसे की बात करता था और कुछ कर्मचारियों को उनकी शिकायत होने का बताकर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.