भोपाल। राजधानी में एक बड़ी घटना होने से टल गई. दरअसल, ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सोनिया पुलिया के पास अचानक फायरिंग होने से यह स्थिति निर्मित हुई. रुपयों के विवाद के चलते युवक ने दुकानदार पर तीन फायर किए. गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी. गोली दुकानदार के बाजू से निकल गई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने वाले की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
कुछ दिन पहले भी हुआ विवाद : ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनिया गांधी कॉलोनी में रहने वाले आफताब ने शिकायत की है कि वह पेशे से कारपेंटर है. थाना क्षेत्र में बेकरी की दुकान चलाने वाले दो भाइयों फैजल और अरबाज से उसका पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते कुछ दिनों पहले उन तीनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी. इन दोनों भाइयों ने इस मामले में अपने दोस्त गुरान को बताया. इसके बाद तीनों ने मिलकर आफताब को जान से मारने का प्लान बनाया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
इलाके में तनाव : गुरुवार रात को 10 बजे गुरान के साथ ये दोनों भाई फैजल और अरबाज सोनिया गांधी कॉलोनी स्थित पुलिया के पास पहुंचे. गुरान ने अचानक आफताब पर तीन फायर किए. फायर होने से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत फैल गई. पुलिस ने आफताब की शिकायत पर गुरान फैजल और अरबाज पर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फैजल और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गुरान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है.