ETV Bharat / state

Bhopal: भाई-बहनों के साथ खेल रही 13 वर्षीय बच्ची की मौत से सदमे में परिवार - बच्चों के खेलने के दौरान हादसा

भोपाल में खेल-खेल में 13 साल की बच्ची मौत का शिकार हो गई. वह अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी कि अचानक ये हादसा हो गया. परिवार कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान बच्चों के आसपास कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था.

13 year old girl playing with siblings
भाई-बहनों के साथ खेल रही 13 वर्षीय बच्ची की मौत से सदमे में परिवार
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:57 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब संयुक्त परिवार में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची की खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल, ये बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. थोड़ी ही देर में उसे परिवार वालों के साथ कहीं किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर जाना था. परिवार के सभी लोग बाहर जाने की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी बीच जब बच्चे घर के लोगों को नहीं दिखे तो जिस कमरे में वे खेल रहे थे वहां जाकर देखा तो होश उड़ गए. बच्ची लटकी हुई मिली.

डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया : बच्ची को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले फायदा कॉलोनी रहने वाले आचार्य परिवार की ये घटना है. रविवार देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार बाहर जाने वाला था. उसी समय आशीष आचार्य की बेटी 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों के खेलने के दौरान हादसा : पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल आचार्य परिवार काफी समय से यहां रह रहा है और यह लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं. दोनों भाइयों का परिवार एक साथ रहता है और सभी बच्चे एक साथ अच्छी तरह से खेलते हैं. अचानक घटित इस घटना से घर में बड़े अलावा बच्चे भी सकते में हैं. पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की हालत बयान देने लायक नहीं है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार खेल खेल में ये मौत हुई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब संयुक्त परिवार में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची की खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल, ये बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. थोड़ी ही देर में उसे परिवार वालों के साथ कहीं किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर जाना था. परिवार के सभी लोग बाहर जाने की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी बीच जब बच्चे घर के लोगों को नहीं दिखे तो जिस कमरे में वे खेल रहे थे वहां जाकर देखा तो होश उड़ गए. बच्ची लटकी हुई मिली.

डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया : बच्ची को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले फायदा कॉलोनी रहने वाले आचार्य परिवार की ये घटना है. रविवार देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार बाहर जाने वाला था. उसी समय आशीष आचार्य की बेटी 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों के खेलने के दौरान हादसा : पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल आचार्य परिवार काफी समय से यहां रह रहा है और यह लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं. दोनों भाइयों का परिवार एक साथ रहता है और सभी बच्चे एक साथ अच्छी तरह से खेलते हैं. अचानक घटित इस घटना से घर में बड़े अलावा बच्चे भी सकते में हैं. पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की हालत बयान देने लायक नहीं है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार खेल खेल में ये मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.