भोपाल। संविधान दिवस के मौके पर भोपाल डीआरएम ऑफिस में डीआरएम उदय बोरवणकर ने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्मवीर बनने का पाठ पढ़ाया. डीआरएम ने कहा, संविधान को अपने रोजमर्रा के जीवन में उतारना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए. रेलवे की स्थिति पर चिंता जताते हुए डीआरएम ने कहा, ज्यादा से ज्यादा राजस्व हासिल हो, इसके लिए संविधान दिवस के मौके पर कर्मचारियों को मोटिवेट किया गया.
'नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बने कर्मचारी'
डीआरएम उदय बोरवणकर ने रेल कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा, कोविड का समय चल रहा है. सभी को नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बनना है, जितनी कठिनाइयां आ रही हैं, उससे हमें ही हल निकालना होगा. रेलवे के लिए समय ऐसा है कि, 8 नहीं 10 घंटे काम करना होगा. जो रेलवे को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. सभी को दो कदम आगे बढ़ते हुए रेलवे की भरपाई करनी होगी.
1 महीने के अंदर बरखेड़ा तक बन जाएगी ट्रिपल लाइन
हबीबगंज से भोपाल रेलवे स्टेशन के बीच 7 किलोमीटर की थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है. अब बरखेड़ा तक ट्रिपल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि, भोपाल और हबीबगंज के लिए थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है, इससे काफी फायदा होगा. क्रॉसिंग नहीं मिलने के कारण कई गाड़ियां काफी देर तक खड़ी रहती थीं, लेकिन अब राहत मिलेगी. साथ ही अब दिसंबर तक बरखेड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा किया जाएगा, जिससे इटारसी से आने वाली गाड़ियों को क्रॉसिंग मिलने में आसानी होगी.