ETV Bharat / state

नेगेटिव नहीं, पॉजिटिव बने कर्मचारी, 10 घंटे करें काम: भोपाल डीआरएम - DRM Uday Borwankar addresses employees

संविधान दिवस के मौके पर भोपाल डीआरएम ऑफिस में डीआरएम उदय बोरवणकर ने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्मवीर बनने की अपील की.

bhopal DRM Uday Borwankar
भोपाल डीआरएम
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:49 PM IST

भोपाल। संविधान दिवस के मौके पर भोपाल डीआरएम ऑफिस में डीआरएम उदय बोरवणकर ने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्मवीर बनने का पाठ पढ़ाया. डीआरएम ने कहा, संविधान को अपने रोजमर्रा के जीवन में उतारना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए. रेलवे की स्थिति पर चिंता जताते हुए डीआरएम ने कहा, ज्यादा से ज्यादा राजस्व हासिल हो, इसके लिए संविधान दिवस के मौके पर कर्मचारियों को मोटिवेट किया गया.

bhopal DRM Uday Borwankar addresses employees on Constitution Day
डीआरएम ने कर्मचारियों को किया संबोधित

'नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बने कर्मचारी'

डीआरएम उदय बोरवणकर ने रेल कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा, कोविड का समय चल रहा है. सभी को नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बनना है, जितनी कठिनाइयां आ रही हैं, उससे हमें ही हल निकालना होगा. रेलवे के लिए समय ऐसा है कि, 8 नहीं 10 घंटे काम करना होगा. जो रेलवे को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. सभी को दो कदम आगे बढ़ते हुए रेलवे की भरपाई करनी होगी.

डीआरएम ने कर्मचारियों को किया संबोधित

1 महीने के अंदर बरखेड़ा तक बन जाएगी ट्रिपल लाइन

हबीबगंज से भोपाल रेलवे स्टेशन के बीच 7 किलोमीटर की थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है. अब बरखेड़ा तक ट्रिपल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि, भोपाल और हबीबगंज के लिए थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है, इससे काफी फायदा होगा. क्रॉसिंग नहीं मिलने के कारण कई गाड़ियां काफी देर तक खड़ी रहती थीं, लेकिन अब राहत मिलेगी. साथ ही अब दिसंबर तक बरखेड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा किया जाएगा, जिससे इटारसी से आने वाली गाड़ियों को क्रॉसिंग मिलने में आसानी होगी.

भोपाल। संविधान दिवस के मौके पर भोपाल डीआरएम ऑफिस में डीआरएम उदय बोरवणकर ने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को कर्मवीर बनने का पाठ पढ़ाया. डीआरएम ने कहा, संविधान को अपने रोजमर्रा के जीवन में उतारना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए. रेलवे की स्थिति पर चिंता जताते हुए डीआरएम ने कहा, ज्यादा से ज्यादा राजस्व हासिल हो, इसके लिए संविधान दिवस के मौके पर कर्मचारियों को मोटिवेट किया गया.

bhopal DRM Uday Borwankar addresses employees on Constitution Day
डीआरएम ने कर्मचारियों को किया संबोधित

'नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बने कर्मचारी'

डीआरएम उदय बोरवणकर ने रेल कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा, कोविड का समय चल रहा है. सभी को नेगेटिव नहीं पॉजिटिव बनना है, जितनी कठिनाइयां आ रही हैं, उससे हमें ही हल निकालना होगा. रेलवे के लिए समय ऐसा है कि, 8 नहीं 10 घंटे काम करना होगा. जो रेलवे को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके. सभी को दो कदम आगे बढ़ते हुए रेलवे की भरपाई करनी होगी.

डीआरएम ने कर्मचारियों को किया संबोधित

1 महीने के अंदर बरखेड़ा तक बन जाएगी ट्रिपल लाइन

हबीबगंज से भोपाल रेलवे स्टेशन के बीच 7 किलोमीटर की थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है. अब बरखेड़ा तक ट्रिपल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि, भोपाल और हबीबगंज के लिए थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है, इससे काफी फायदा होगा. क्रॉसिंग नहीं मिलने के कारण कई गाड़ियां काफी देर तक खड़ी रहती थीं, लेकिन अब राहत मिलेगी. साथ ही अब दिसंबर तक बरखेड़ी तक थर्ड लाइन का काम पूरा किया जाएगा, जिससे इटारसी से आने वाली गाड़ियों को क्रॉसिंग मिलने में आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.