भोपाल। मध्यप्रदेश में अहातों पर अंकुश है, दूसरी और ढाबे आदि पर अवैध शराब पिलाने और देर रात तक इनके खोले जाने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थीं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने अमूल्य गार्डन पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से यहां अवैध रूप से संचालित शेड और पक्के स्थान को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया.
ढाबे में शराब का अवैध विक्रय: भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, ढाबे पर चल रही अवैध गतिविधियों के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह जमीन दिल्ली निवासी अम्या कुमार दत्ता की है. जिस पर अमूल्य गार्डन में विजय कुमार मिश्रा जमीन किराए पर लेकर रेस्टोरेंट कम ढाबा चला रहा था. इस ढाबे में शराब का अवैध विक्रय, शराब पिलाना और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही थीं. जिसको लेकर जिला प्रशासन 3 बार से अधिक नोटिस यहां के संचालक को दे चुका था. बावजूद इसके गतिविधियां लगातार जारी थीं. जिस कारण शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला दल बल के साथ पहुंचा और यहां चल रहे अवैध अतिक्रमण और ढाबे आदि को जमींदोज कर दिया.
पुलिस बल रहा तैनात: ईशवर नगर बावड़ियां ब्रिज के पास संचालित इस गार्डन में देर रात तक भी लोगों का आना जाना लगा रहता था और गाड़ियों की कतार जमा रहती थी. जिसकी शिकायत भी आसपास के लोगों ने कई बार की थी. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे थे, इन्हें नोटिस देकर कई बार सामान भी जब्त किया गया था. लेकिन इसके बाद भी लगातार ऐसी अवैध गतिविधियां दोबारा यहां शुरू हो गई थी. शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां पहुंचा. हंगामा ना हो इसको देखते हुए पुलिस में पहले से ही बड़ी संख्या में बल यहां तैनात कर दिया गया था. बावजूद इसके संचालक की ओर से विरोध भी किया गया. लेकिन पुलिस और अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और अवैध निर्माण को तोड़ दिया.