ETV Bharat / state

वर्ल्ड डीफ यूथ बैडमिंटन चैपियनशिप में भोपाल की गौरांशी ने जीते दो मैडल, भारत के खाते में कुल 9 पदक - तीसरी वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन डीफ चैपियनशिप

भोपाल की बेटी गौरांशी ने देश को 2 और कांस्य दिलाए हैं, जिसके बाद भारत के खाते में अब कुल 9 पदक हो गए है.

Bhopal Daughter Gauranshi won 2 medals
भोपाल की गौरांशी ने जीते दो मैडल
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 6:39 AM IST

भोपाल। मप्र की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित तीसरी वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन डीफ चैपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते और सिंगल व्यक्तिगत के क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. दरअसल गौरांशी ने सामान्य डबल्स वर्ग में श्रेया सिंह के साथ जोड़ी बनाकर सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कांस्य पदक पक्का किया, सेमीफाइनल में उन्हें अपने ही देश की जोड़ी जर्लिन जया और आदित्या यादव की जोडी ने सीधे सेटो में 21-11, 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल में भारतीय जोड़ी को भी जापान की जोड़ी के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Bhopal Daughter Gauranshi won 2 medals
भोपाल की गौरांशी ने जीते दो मैडल

सेमीफाइनल तक पहुंची गौरांशी, उसके बाद हुईं पराजित: मिक्स्ड डबल्स में भी गौरांशी ने सौम्यदीप चक्रवर्ती के साथ जोड़ी बनाकर सेमीफाइनल तक पहुंचकर पदक पक्का किया, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मे श्रेया सिंग्ला और पीयूष की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ध्वस्त कर दी. जनरल सिंगल्स में भी मप्र की गौरांशी क्वार्टर फाइनल तक अपनी चुनौती प्रस्तुत की, क्वार्टर फाइनल में उन्हें श्रेया सिंग्ला के हाथों का सामना करना पड़ा. श्रेया डबल्स में गौरांशी की जोड़ीदार हैं, श्रेया ने गौरांशी को 21-14, 21-13 से पराजित किया.

Must Read:

विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी गौरांशी: उल्लेखनीय है कि पंद्रह वर्षीय गौरांशी ने हैदराबाद में बीस दिनी एडवांस कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण लिया, इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में एक से आठ जुलाई तक आयोजित भारतीय कैंप में भी कड़ी मेहनत की थी. बाद में अब गौरांशी 14 से 25 जुलाई के बीच विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.

World Deaf Youth Badminton Championships
वर्ल्ड डीफ यूथ बैडमिंटन चैपियनशिप

भोपाल। मप्र की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित तीसरी वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन डीफ चैपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते और सिंगल व्यक्तिगत के क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. दरअसल गौरांशी ने सामान्य डबल्स वर्ग में श्रेया सिंह के साथ जोड़ी बनाकर सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कांस्य पदक पक्का किया, सेमीफाइनल में उन्हें अपने ही देश की जोड़ी जर्लिन जया और आदित्या यादव की जोडी ने सीधे सेटो में 21-11, 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल में भारतीय जोड़ी को भी जापान की जोड़ी के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Bhopal Daughter Gauranshi won 2 medals
भोपाल की गौरांशी ने जीते दो मैडल

सेमीफाइनल तक पहुंची गौरांशी, उसके बाद हुईं पराजित: मिक्स्ड डबल्स में भी गौरांशी ने सौम्यदीप चक्रवर्ती के साथ जोड़ी बनाकर सेमीफाइनल तक पहुंचकर पदक पक्का किया, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मे श्रेया सिंग्ला और पीयूष की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ध्वस्त कर दी. जनरल सिंगल्स में भी मप्र की गौरांशी क्वार्टर फाइनल तक अपनी चुनौती प्रस्तुत की, क्वार्टर फाइनल में उन्हें श्रेया सिंग्ला के हाथों का सामना करना पड़ा. श्रेया डबल्स में गौरांशी की जोड़ीदार हैं, श्रेया ने गौरांशी को 21-14, 21-13 से पराजित किया.

Must Read:

विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी गौरांशी: उल्लेखनीय है कि पंद्रह वर्षीय गौरांशी ने हैदराबाद में बीस दिनी एडवांस कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण लिया, इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में एक से आठ जुलाई तक आयोजित भारतीय कैंप में भी कड़ी मेहनत की थी. बाद में अब गौरांशी 14 से 25 जुलाई के बीच विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.

World Deaf Youth Badminton Championships
वर्ल्ड डीफ यूथ बैडमिंटन चैपियनशिप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.