ETV Bharat / state

साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग, बैंक मैनेजर बताकर ऐंठता था पैसे

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:03 PM IST

राजधानी भोपाल के साइबर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैंक मैनेजर बनकर लोगों को बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट करने के बहाने पैसे खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था.

bhopal-cyber-police-arrests-the-con
साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

भोपाल। राजधानी भोपाल के साइबर पुलिस ने बैंक मैनेजर बनकर लोगों को चपत लगाने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार में बठकर लोगों को ठगने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

विद्या नगर निवासी एक युवक ने सन् 2019 में साइबर पुलिस को आवेदन दिया था कि उसके साथ ठगी हुई है. ऑनलाइन ठगी में 43 हजार की चपत लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को ट्रेस करते हुए पाया कि एक युवक जो बिहार से लोगों को केवाईसी अपलोड करने के नाम पर ठगी कर रहा है. जिसके बाद भोपाल की साइबर पुलिस बिहार पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.

आरोपी नरेश यादव बिहार के जिला बांका ग्राम तेतरियावरण का रहना वाला है. आरोपी खुद को बैंक मैनेजर बनकर लोगों को मोबाइल फोन से कॉल करता था, उन्हें पूर्ण विश्वास में लेकर उन्हें कहता था कि यदि अकाउंट केवाईसी नहीं हुआ तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. इसी तरह आरोपी ने फरियादी से भी डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर सीवीवी और ओटीपी प्राप्त करके पैसे खुद के खाते में जमा कर लिए. आरोपी ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं है, सिर्फ 12वीं पास होने के बावजूद वह लोगों को बातों में फंसाकर उनसे पैसे ऐठ लेता था.

भोपाल। राजधानी भोपाल के साइबर पुलिस ने बैंक मैनेजर बनकर लोगों को चपत लगाने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार में बठकर लोगों को ठगने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

विद्या नगर निवासी एक युवक ने सन् 2019 में साइबर पुलिस को आवेदन दिया था कि उसके साथ ठगी हुई है. ऑनलाइन ठगी में 43 हजार की चपत लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को ट्रेस करते हुए पाया कि एक युवक जो बिहार से लोगों को केवाईसी अपलोड करने के नाम पर ठगी कर रहा है. जिसके बाद भोपाल की साइबर पुलिस बिहार पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.

आरोपी नरेश यादव बिहार के जिला बांका ग्राम तेतरियावरण का रहना वाला है. आरोपी खुद को बैंक मैनेजर बनकर लोगों को मोबाइल फोन से कॉल करता था, उन्हें पूर्ण विश्वास में लेकर उन्हें कहता था कि यदि अकाउंट केवाईसी नहीं हुआ तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. इसी तरह आरोपी ने फरियादी से भी डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर सीवीवी और ओटीपी प्राप्त करके पैसे खुद के खाते में जमा कर लिए. आरोपी ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं है, सिर्फ 12वीं पास होने के बावजूद वह लोगों को बातों में फंसाकर उनसे पैसे ऐठ लेता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.