भोपाल। सायबर क्राइम को रोकने के लिए भोपाल पुलिस लगातार नए प्रयोग कर रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए भोपाल सायबर पुलिस ने बुलेटिन जारी करने का निर्णय लिया है. पुलिस इसमें अपराध के तरीके और पीड़ित पक्ष की गलती को भी बताया जाएगा कि उसने सोशल मीडिया या ऑनलाइन कहां और किस तरह की गलती की है. जिसकी वजह से अपराध घटित हुआ. यह पूरा बुलेटिन डिजिटल रहेगा, जिसे लिंक ओपन करके या क्यूआर स्कैन की मदद से पढ़ा जा सकेगा. Bhopal Cyber Crime
लोगों को जागरूक करना ही मकसद : बताया जा रहा है कि अगले 10 दिन के अंदर ही यह बुलेटिन जारी होने लगेगा. पुलिस का मकसद इस बुलेटिन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सायबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करना है. भोपाल के साइबर क्राइम उपयुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार इस समय लोग बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो रहे हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल पेमेंट में भी तेजी आ रही है. ऐसे में सायबर अपराध से जुड़े जालसाज नए-नए तरीके से अपराध कर रहे हैं. Bhopal Cyber Crime
ये खबरें भी पढ़ें... |
मैगजीन भी प्रकाशित होगी : सायबर अपराध करने वाले अब लोगों से बिना ओटीपी पूछे भी उनके बैंक के खातों से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं. लोगों को लुभावने ऑफर भेजकर लिंक भेज कर लोगों के मोबाइल को भी हैंडल करने लगे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इन सायबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं. इसलिए भोपाल सायबर क्राइम अब एक मैगजीन के साथ-साथ डिजिटल बुलेटिन चालू करने जा रहा है. इस बुलेटिन में हर 15 दिन में आए सायबर अपराधों की केस स्टडी को विस्तार के साथ बताया जाएगा. साथ ही ग्राफिक्स के माध्यम से भी अपराध किस तरह घटित हुआ, यह समझाया जाएगा. Bhopal Cyber Crime