भोपाल। निशातपुरा थाने की उप निरीक्षक मोनिका गौर ने बताया कि 8 साल की मासूम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है. वह निजी स्कूल से चौथी कक्षा की पढ़ाई कर रही है. उसके पिता और माता दोनों प्रायवेट काम करते हैं. आरोपी शाहबेज खान मोहल्ले में ही रहता है और पिता का दोस्त है. उसका बच्ची के घर आना जाना है. सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह बच्ची के घर पहुंचा.
MP में 2 सगे चाचाओं की भतीजी से गंदी हरकत! न्यूड वीडियो दिखा करते थे छेड़छाड़
शोर किया तो भाग गया : बच्ची ने पिता और माता दोनों के घर में नहीं होने की बात कही. इसके बाद भी वह उसके वह घर में घुस गया और बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद बच्ची ने तेजी से शोर मचाया तो आसपास के लोग भी घर पहुंच गए. लोगों को आता देख आरोपी पीछे वाले दरवाजे से भाग निकला. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी बच्ची के माता-पिता को दी. वे तत्काल काम से घर लौटे. इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.