ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: महज 400 रुपये की अड़ीबाजी में गई जान, मजदूरों ने बदमाश को उतारा मौत के घाट - एमपी हिंदी न्यूज

भोपाल की हबीबगंज थाना पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. युवक की अड़ीबाजी से तंग आकर दो मजदूरों ने बल्ली से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक आए दिन आरोपी मजदूरों से पैसों की मांग करता था, तंग आकर उन लोगों ने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Youth murdered for asking money for liquor
महज 400 रुपये की अड़ीबाजी में गई जान
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की 12 नंबर स्थित निर्माणाधीन मल्टी में रविवार रात युवक की हत्या करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हत्यारे मल्टी में काम करने वाले मजदूर निकले. उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक उनसे आए दिन पैसों की अड़ीबाजी करता था. इसी से परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. हबीबगंज थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि ''रविवार रात को भी मृतक ने उन पर शराब पीने के लिए पैसों की अड़ी डाली थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों मजदूरों ने बल्ली से उसके सिर पर हमला कर दिया था, इस घटना में उसकी मौत हो गई''.

अधिक खून बहने से चलते हुई मौत: राहुल उर्फ कल्ला पिता राजेश पिपलौदे (25) अपने दादा के साथ इंद्रानगर मल्टी, शाहपुरा में रहता था, वह प्राइवेट काम करता था. उसके दादा बारह नंबर स्थित निमार्णाधीन मल्टी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. मल्टी के पास एक मंदिर है, जहां राहुल का आना-जाना था. रविवार शाम को वह दोस्तों से मिलने वाला था, लेकिन जब दोस्त पहुंचे तो वह नहीं आया. कुछ देर बाद उसकी लाश निमार्णाधीन मल्टी के पास पड़ी मिली. उसके सिर से खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी. (Youth Murdered in Bhopal)

MP Shahdol Murder: खर्चे के लिए बेटे ने पिता से मांगे रुपये, नहीं देने पर धारदार हथियार से कर दी हत्या

इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा: पुलिस निर्माणाधीन मल्टी में पहुंची थी, पुलिस ने मृतक की लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दी, मृतक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि राजेश पिपलौदे के खिलाफ शाहपुरा थाने में चार प्रकरण दर्ज है. घटना से कुछ देर पहले वह अपने दो दोस्तों के साथ देखा गया था, साथ ही मल्टी में मजदूरी करने वालों से भी पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि विश्वकर्मा सोनी और नफीस नामक मजदूर से उसका विवाद हुआ था.

अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था मृतक: पूछताछ में पता चला कि विश्वकर्मा सोनी और नफीस के पास राजेश अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा था. वह अड़ीबाजी कर चार सौ रुपए की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर उन लोगों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर विश्वकर्मा सोनी और नफीस ने मिलकर बल्ली के टुकड़े से राजेश के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. करीब तीन चार वार से राजेश के सिर में गंभीर चोट आई, खून अधिक बहने के कारण उसकी मौत हो गई. राजेश के साथ मारपीट होती देख उसे बचाने की बजाय साथी मौके से भाग निकले थे.

भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की 12 नंबर स्थित निर्माणाधीन मल्टी में रविवार रात युवक की हत्या करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हत्यारे मल्टी में काम करने वाले मजदूर निकले. उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक उनसे आए दिन पैसों की अड़ीबाजी करता था. इसी से परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. हबीबगंज थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि ''रविवार रात को भी मृतक ने उन पर शराब पीने के लिए पैसों की अड़ी डाली थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों मजदूरों ने बल्ली से उसके सिर पर हमला कर दिया था, इस घटना में उसकी मौत हो गई''.

अधिक खून बहने से चलते हुई मौत: राहुल उर्फ कल्ला पिता राजेश पिपलौदे (25) अपने दादा के साथ इंद्रानगर मल्टी, शाहपुरा में रहता था, वह प्राइवेट काम करता था. उसके दादा बारह नंबर स्थित निमार्णाधीन मल्टी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. मल्टी के पास एक मंदिर है, जहां राहुल का आना-जाना था. रविवार शाम को वह दोस्तों से मिलने वाला था, लेकिन जब दोस्त पहुंचे तो वह नहीं आया. कुछ देर बाद उसकी लाश निमार्णाधीन मल्टी के पास पड़ी मिली. उसके सिर से खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी. (Youth Murdered in Bhopal)

MP Shahdol Murder: खर्चे के लिए बेटे ने पिता से मांगे रुपये, नहीं देने पर धारदार हथियार से कर दी हत्या

इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा: पुलिस निर्माणाधीन मल्टी में पहुंची थी, पुलिस ने मृतक की लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दी, मृतक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि राजेश पिपलौदे के खिलाफ शाहपुरा थाने में चार प्रकरण दर्ज है. घटना से कुछ देर पहले वह अपने दो दोस्तों के साथ देखा गया था, साथ ही मल्टी में मजदूरी करने वालों से भी पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि विश्वकर्मा सोनी और नफीस नामक मजदूर से उसका विवाद हुआ था.

अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था मृतक: पूछताछ में पता चला कि विश्वकर्मा सोनी और नफीस के पास राजेश अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा था. वह अड़ीबाजी कर चार सौ रुपए की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर उन लोगों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर विश्वकर्मा सोनी और नफीस ने मिलकर बल्ली के टुकड़े से राजेश के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. करीब तीन चार वार से राजेश के सिर में गंभीर चोट आई, खून अधिक बहने के कारण उसकी मौत हो गई. राजेश के साथ मारपीट होती देख उसे बचाने की बजाय साथी मौके से भाग निकले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.