भोपाल। राजधानी भोपाल में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है. आरोपी युवक ने शादी का बहाना बनाकर लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया. युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत की है.
युवक ने युवती के सामने रखा शादी का प्रस्ताव: राजधानी भोपाल से गोविंदपुरा थाने की उपनिरीक्षक योगिता रावत ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जो कि भोपाल में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. उसने थाने में आकर महिला डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई की वह इसी साल जनवरी के महीने में परीक्षा देने के लिए ग्वालियर गई थी. जहां उसकी मुलाकात प्रिंस राज मथुर नाम के युवक से हुई थी. उसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई और उन्होंने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और उन दोनों के बीच में अक्सर फोन पर बात होती है. इसी बीच जनवरी के महीने में ही प्रिंस राज एक दिन उससे मिलने उसके रूम पर आया और उसने उसे शादी का प्रस्ताव दिया.
युवक ने युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध: युवती ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. उसके बात प्रिंस उससे लगातार मिलने उसके रूम पर आता रहा. एक दिन युवक ने युवती के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने उसका विरोध किया तो उसने कहा कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे. उसके बाद जनवरी से लेकर लगातार वह उसके साथ उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इसके साथ ही युवक ने उसके साथ और अप्राकृतिक कृत्य भी किया. अभी इसी बीच जब युवती ने उस पर लगातार शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की. उसने बताया कि आरोपी एक निजी कंपनी में उच्च पद पर काम करता है. युवती की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.