ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: राजधानी में वाहन चोरी पुलिस के लिए बनी चुनौती, एक माह में 78 बाइक-स्कूटर चोरी - Madhya Pradesh Crime News

भोपाल में वाहन चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. राजधानी में एक महीने में 78 बाइक और स्कूटर चोरी हो चुके हैं. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि ''जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइकें बरामद की जाएगी.''

Bhopal Crime News
राजधानी में वाहन चोरी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:55 PM IST

भोपाल। एक छोटी बाइक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होती है. किस्त और जमा पूंजी से इसे खरीदते हैं, लेकिन अब ऐसे ही सैंकड़ाें परिवार रोजाना थाने के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. क्योंकि इनकी सपनों की बाइक चोरी हो गई है और अब तक पता भी नहीं चला है. ईटीवी भारत ने इस क्राइम की इंवेस्टिगेशन की तो पता चला कि एक महीने में 78 बाइक और स्कूटर चोरी हो चुके हैं. पुलिस सूत्रों से पता चला कि बाइक चोरी करने वालों में दूसरे जिलों के लोग शामिल हैं.

सैकड़ों लोगों की बाइक चोरी: बता दें कि गांधी मार्केट पिपलानी के प्रदीप कुमार बंसोड़, कबाड़ाखाना मंदिर के सामने हर्षल छत्रपति, शिवशक्ति धाम दानिशकुंज के रहने वाले शोभाराम पटेल आपस में एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन इनमें एक बड़ी समानता है कि इन सभी की बाइक एक ही तारीख में चोरी हुई थीं. इनमें से दो की हीरो बाइक शामिल है तो एक की एक्टिवा है. इन तीनों ने ही गाड़ी किस्तों पर ली थी और अब दूसरी खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे यह अकेले नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवार हैं, जिनके सपनों की बाइक या स्कूटर चोरी हो गए हैं.

हर दिन चोरी होते हैं 3 बाइक या स्कूटरः ईटीवी भारत ने जब चोरी का डाटा खंगाला तो सामने आया कि औसतन हर दिन 3 बाइक या स्कूटर चोरी होते हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पुलिस ने बढ़ते आंकड़ें को कम करने के लिए जब तफ्तीश की तो पता चला कि इसमें राजगढ़, देवास, गुना और विदिशा के गैंग शामिल हैं. पुलिस ने इसमें 8 बाइक जब्त भी की हैं. लेकिन बहुत बड़ी संख्या में बाइक चोर अभी पकड़ से दूर हैं.

पानी देने के लिए इसकी मोटर का करते हैं इस्तेमालः मामले में जब इंवेस्टिगेशन करने वाले अफसरों से बात की तो उन्होंने बताया कि ''हीरो बाइक और होंडा के स्कूटर चुराने की मुख्य वजह है, इसकी मोटर. दोनों बाइकों की ही मोटर का इस्तेमाल पानी देने वाले इंजन की जगह कुएं और नहर में किया जाता है. ये चोर बाइक के बाकी पार्टस खोलकर बेच देते हैं और केवल मोटर ले जाते हैं. इस मोटर को वे राजगढ़, देवास, विदिशा, गुना और बाकी जिलों के किसानों को सस्ते दामों में बेच देते हैं.

इन जिलों से जुड़े गैंग के तारः भोपाल में जितनी भी चोरियां हो रही हैं, उसमें दूसरे जिलों के गैंग सक्रिय हैं. इस गैंग के तार देवास, राजगढ़ और दूसरे जिलों से जुड़े हुए हैं. लगातार हम इन पर निगरानी रखे हुए हैं और 8 बाइक जब्त भी की है. रही बात हीरो बाइक और होंडा स्कूटर चोरी की तो पता चला है कि इनकी मोटर का इस्तेमाल खेतों में पानी देने के लिए किया जाता है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

बाइक चोर गिरोह पर कार्रवाईः इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि ''एक महीने में 78 बाइक और स्कूटर चोरी हो चुकी हैं.'' उन्होंने कहा कि ''पुलिस की ओर से लगातार बाइक चोर गिरोह पर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइकें बरामद की जाएगी.''

भोपाल। एक छोटी बाइक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होती है. किस्त और जमा पूंजी से इसे खरीदते हैं, लेकिन अब ऐसे ही सैंकड़ाें परिवार रोजाना थाने के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. क्योंकि इनकी सपनों की बाइक चोरी हो गई है और अब तक पता भी नहीं चला है. ईटीवी भारत ने इस क्राइम की इंवेस्टिगेशन की तो पता चला कि एक महीने में 78 बाइक और स्कूटर चोरी हो चुके हैं. पुलिस सूत्रों से पता चला कि बाइक चोरी करने वालों में दूसरे जिलों के लोग शामिल हैं.

सैकड़ों लोगों की बाइक चोरी: बता दें कि गांधी मार्केट पिपलानी के प्रदीप कुमार बंसोड़, कबाड़ाखाना मंदिर के सामने हर्षल छत्रपति, शिवशक्ति धाम दानिशकुंज के रहने वाले शोभाराम पटेल आपस में एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन इनमें एक बड़ी समानता है कि इन सभी की बाइक एक ही तारीख में चोरी हुई थीं. इनमें से दो की हीरो बाइक शामिल है तो एक की एक्टिवा है. इन तीनों ने ही गाड़ी किस्तों पर ली थी और अब दूसरी खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे यह अकेले नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवार हैं, जिनके सपनों की बाइक या स्कूटर चोरी हो गए हैं.

हर दिन चोरी होते हैं 3 बाइक या स्कूटरः ईटीवी भारत ने जब चोरी का डाटा खंगाला तो सामने आया कि औसतन हर दिन 3 बाइक या स्कूटर चोरी होते हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पुलिस ने बढ़ते आंकड़ें को कम करने के लिए जब तफ्तीश की तो पता चला कि इसमें राजगढ़, देवास, गुना और विदिशा के गैंग शामिल हैं. पुलिस ने इसमें 8 बाइक जब्त भी की हैं. लेकिन बहुत बड़ी संख्या में बाइक चोर अभी पकड़ से दूर हैं.

पानी देने के लिए इसकी मोटर का करते हैं इस्तेमालः मामले में जब इंवेस्टिगेशन करने वाले अफसरों से बात की तो उन्होंने बताया कि ''हीरो बाइक और होंडा के स्कूटर चुराने की मुख्य वजह है, इसकी मोटर. दोनों बाइकों की ही मोटर का इस्तेमाल पानी देने वाले इंजन की जगह कुएं और नहर में किया जाता है. ये चोर बाइक के बाकी पार्टस खोलकर बेच देते हैं और केवल मोटर ले जाते हैं. इस मोटर को वे राजगढ़, देवास, विदिशा, गुना और बाकी जिलों के किसानों को सस्ते दामों में बेच देते हैं.

इन जिलों से जुड़े गैंग के तारः भोपाल में जितनी भी चोरियां हो रही हैं, उसमें दूसरे जिलों के गैंग सक्रिय हैं. इस गैंग के तार देवास, राजगढ़ और दूसरे जिलों से जुड़े हुए हैं. लगातार हम इन पर निगरानी रखे हुए हैं और 8 बाइक जब्त भी की है. रही बात हीरो बाइक और होंडा स्कूटर चोरी की तो पता चला है कि इनकी मोटर का इस्तेमाल खेतों में पानी देने के लिए किया जाता है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

बाइक चोर गिरोह पर कार्रवाईः इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि ''एक महीने में 78 बाइक और स्कूटर चोरी हो चुकी हैं.'' उन्होंने कहा कि ''पुलिस की ओर से लगातार बाइक चोर गिरोह पर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइकें बरामद की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.