भोपाल। राजधानी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. बीती रात हुए खूनी संघर्ष में एक युवक के हाथ की तीन उंगलियां कट गई है. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो गुटों में खूनी झड़पः जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन इलाके में स्थित अस्सी फीट रोड पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश लल्लू रईस के बेटे इमरान और कुख्यात गुंडे शादाब कुरैशी के भाई अनस के गिरोह में खूनी झड़प हुई थी. इमरान व साथियों ने अनस को चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से बचने के लिए अनस ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया जिससे उसके एक हाथ की तीन अंगलिया कट गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है ये पूरी वारदात क्षेत्र में वर्चस्व कायम रखने की नियत से की गई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि अनस के घायल होने की सूचना के बाद उसके साथियों ने लल्लू के घर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश दो टीमें कर रही है. बता दें कि अनस कुरैशी बाग फरहत अफजा ऐशबाग में बकरा पालन कार्य करता है. अनस के पिता, भाई और चाचा पर अपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमेंः इस मामले में थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि बीती रात दो गुटों में खूनी झड़प हुई है. इस मामले में एक युवक के हाथ की उंगलियां कट गई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इमरान व चार साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.