ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: 500 रुपये को लेकर बुआ के बेटे ने ईंट मारकर पेंटर की हत्या, गुमराह करने लिए बताया एक्सीडेंट - Painter murder accused arrested in Bhopal

भोपाल में पैसों के लेनदेन को लेकर बुआ के बेटे ने पेंटर को ईंट मार कर की हत्या कर दी. फरार आरोपी को गंजबासौदा के पास एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.

painter murdered in bhopal
भोपाल में पेंटर की हत्या
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:18 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में महज 500 रुपये के लिए युवक ने पेंटर की हत्या कर दी. हत्या का आरोपी कोई और नहीं उसकी बुआ का ही लड़का है. पुलिस ने श्यामपुर के पास टपरानुमा मकान में पेंटर की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गंजबासौदा के पास एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार ली है. हत्या के पीछे रुपए के लेने-देन की बात सामने आई है. आरोपी ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोपी से पैसे लिए थे और उन रुपए को लेकर पिछली 6 और 7 अप्रैल की रात मृतक और हत्यारे के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपी ने सिर में ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

पेंटर की हत्या कैसे हुई: सुखीसेवनिया के थाना प्रभारी वीबीएस सेंगर ने बताया कि "रामसेवक अहिरवार पिता बबलू उर्फ डालचंद अहिरवार जोकि नटेरन जिला विदिशा का रहने वाला था. श्यामपुर मुख्य सड़क पर कुशवाह ढाबा के पास टपरानुमा मकान में रह रहा था. यह मकान करोंद निवासी मुकेश अहिरवार का है." मुकेश ने बताया कि " मकान में रामसेवक और उसके मामा का बेटा गौतम अहिरवार रहता था. शुक्रवार सुबह गौतम ने रामसेवक के घर कॉल कर कहा था कि रामसेवक का बायपास पर एक्सीडेंट हो गया है. रामसेवक के परिजन ने श्यामपुर में रहने वाले रिश्तेदारों को पहुंचाया तो रामसेवक की लाश घर में पड़ी नजर आई थी. उसके सिर में आगे की तरफ गंभीर चोट थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था."

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा नजर आ रहा था. शनिवार शाम शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई. फरार गौतम की तलाश में जुटी थी. देर रात उसे गंजबासौदा के एक गांव से हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि रामसेवक के भाई ने उससे पांच हजार रुपए उधार लिए थे. गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात इसी बात को लेकर रामसेवक से उसकी कहासुनी हुई थी. गौतम ने उससे कहा था कि तेरा भाई मेरे पांच हजार रुपए खाकर बैठा है. इस पर रामसेवक ने कहा कि तूने भी मेरे पांच सौ रुपए नहीं दिए है. दोनों में कहासुनी होने पर गौतम ने रामसेवक के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में महज 500 रुपये के लिए युवक ने पेंटर की हत्या कर दी. हत्या का आरोपी कोई और नहीं उसकी बुआ का ही लड़का है. पुलिस ने श्यामपुर के पास टपरानुमा मकान में पेंटर की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गंजबासौदा के पास एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार ली है. हत्या के पीछे रुपए के लेने-देन की बात सामने आई है. आरोपी ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोपी से पैसे लिए थे और उन रुपए को लेकर पिछली 6 और 7 अप्रैल की रात मृतक और हत्यारे के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपी ने सिर में ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

पेंटर की हत्या कैसे हुई: सुखीसेवनिया के थाना प्रभारी वीबीएस सेंगर ने बताया कि "रामसेवक अहिरवार पिता बबलू उर्फ डालचंद अहिरवार जोकि नटेरन जिला विदिशा का रहने वाला था. श्यामपुर मुख्य सड़क पर कुशवाह ढाबा के पास टपरानुमा मकान में रह रहा था. यह मकान करोंद निवासी मुकेश अहिरवार का है." मुकेश ने बताया कि " मकान में रामसेवक और उसके मामा का बेटा गौतम अहिरवार रहता था. शुक्रवार सुबह गौतम ने रामसेवक के घर कॉल कर कहा था कि रामसेवक का बायपास पर एक्सीडेंट हो गया है. रामसेवक के परिजन ने श्यामपुर में रहने वाले रिश्तेदारों को पहुंचाया तो रामसेवक की लाश घर में पड़ी नजर आई थी. उसके सिर में आगे की तरफ गंभीर चोट थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था."

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा नजर आ रहा था. शनिवार शाम शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई. फरार गौतम की तलाश में जुटी थी. देर रात उसे गंजबासौदा के एक गांव से हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि रामसेवक के भाई ने उससे पांच हजार रुपए उधार लिए थे. गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात इसी बात को लेकर रामसेवक से उसकी कहासुनी हुई थी. गौतम ने उससे कहा था कि तेरा भाई मेरे पांच हजार रुपए खाकर बैठा है. इस पर रामसेवक ने कहा कि तूने भी मेरे पांच सौ रुपए नहीं दिए है. दोनों में कहासुनी होने पर गौतम ने रामसेवक के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.