भोपाल. राजधानी के देहात से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और शारीरीक शोषण का मामला सामने आया है. नाबालिग के मामले में यह देखने में आया है कि इन मामलो में आरोपी अक्सर उनके परिचित या पहचान के लोग ही होते हैं. इस मामले में भी आरोपी उसके घर के सामने रहने वाले 62 साल का बुजुर्ग, जिसको वह दादा कह कर बुलाती थी. उसी दादा ने पांच महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार उसके साथ ज्यादती कर रहा था. इसके बाद जब नाबालिग की तबियत बिगड़ी और उसे इलाज के किये अस्पताल ले जाया गया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद कल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: भोपाल के बिलखिरिया थाने के एसडीओपी प्रिया सिंधी से मिली जानकारी के अनुसार, एक नाबालिग अपने परिवार के साथ थाना क्षेत्र में रहती है. वह अभी पढ़ाई करती है. उसके मां और पिता मजदूरी करते हैं. कल अचानक नाबालिग की तबियत बिगड़ी तो उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग चार महीने की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद कल इस मामले में शिकायत पुलिस को कर दी गई.
ये भी पढ़ें... |
शिकायत में बताया गया कि पांच महीने पहले मई के महीने में एक दिन जब नाबालिग के माता-पिता मजदूरी करने के लिए चले गए थे. उस समय नाबालिग अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी. नबालिग के घर के पास रहने वाला 62 साल का वृद्ध मथुराप्रसाद उस घर में आ गया, जहां उसने उसे डरा-धमकाकर उसने के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने जब चिल्लाने कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह दबा दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी कुछ भी बताया तो वह उसे जान से मार दे.
नाबालिग उसकी धमकी से डर गई, इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया. नाबलिग की चुप्पी का फायदा उठा कर आरोपी ने पांच बार और दोपहर के समय नाबालिग के घर पहुंचा और उसके साथ ज्यादती की शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस मथुराप्रसाद के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.