भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाने में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, महिला के साथ उसी के भांजे ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसायाः जानकारी के अनुसार महिला जोकि पूर्व में अपने परिवार के साथ शिव नगर आनंद नगर के पास रहती थी और एक प्राइवेट जॉब करती है. वहीं उसके घर के पास उसके पति की बहन भी अपने परिवार के साथ रहती थी. महिला ने बताया कि "मेरा भांजा जोकि एक ज्वेलर्स के यहां काम करता था, वह मेरे प्रति आकर्षित हो गया और उसने बातों-बातों में अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह मुझे घुमाने के बहाने बाहर भी ले जाता था. इसी दौरान पिछले साल अगस्त के महीने में वह मुझे गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां उसने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तेरे पति को जान से मार दूंगा. इसके बाद से लगातार वह मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है. इससे परेशान होकर मैंने वहां से घर बदल कर दूसरी जगह रहने चली गई, लेकिन उसने परेशान करना बंद नहीं किया." आखिरकार तंग आकर महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
जल्द की जाएगी आरोपी की गिरफ्तारीः थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि "महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भांजे पर मामला दर्द कर लिया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी."