भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा थाने के उपनिरीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि कि 30 वर्षीय सूफिया परवीन दुबई में अपने पति के साथ रहती हैं. उनके पति वहां पर नौकरी करते हैं. सूफिया की छोटी बहन बुशरा की शादी थी. इसलिए परवीन भोपाल आई थीं. यहां पर उनका मायका कहकशा अपार्टमेंट में हैं. छोटी बहन का निकाह गत 23 नवंबर को था. इसी दिन शाम को करीब सात बजे मेकअप कराने के लिए बुशरा और वह रोज ब्यूटी पार्लर पहुंची थीं.
डेढ़ लाख कीमत का हार : ब्यूटी पार्लर के नियम के तहत सूफिया और परवीन ने अपना बैग काउंटर पर जमा करा दिया था. इस बैग में ज्वैलरी रखी हुई थी. रात करीब आठ बजे तक उन्हें मेकअप के साथ तैयार किया गया. उसके बाद जब उन्हें ज्वैलरी पहनाना थी. तभी उन्होंने अपने बैग को चेक किया. इस दौरान ज्वैलरी बॉक्स से सोने का हार गायब था. तीन तोला वजनी इस हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. हार के संबंध में मेकअप करने वालों सहित अन्य स्टाफ से पूछताछ की तो किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.
नर्मदापुरम में चोर ने की ATM में तोड़फोड़, चोरी की कोशिश करता कैमरे में कैद [VIDEO]
सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग : इसके बाद सूफिया ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इधर, ब्यूटी पार्लर के प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने सूफिया और बुशरा के पास सोने का हार देखा ही नहीं. इसलिए वे यह नहीं माना जा सकता कि उनका सोने का हार चोरी गया. अब पुलिस हकीकत का पता करने के लिए ब्यूटी पार्लर के बाहर व हॉल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. जांच के दौरान पुलिस ब्यूटी पार्लर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.