भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाने में एक नाबालिग छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले 3 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी युवकों ने नाबालिग की फोटो को एडिट कर उसे सोशल मिडिया में वायरल कर दिया था. इसके साथ ही वह उसके स्कूल आते जाते समय उसका पीछा भी करते थे वह छेड़छाड़ भी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ईंटखेड़ी थाना प्रभारी राकेश वर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 क,354 ग,354 घ के साथ साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो आरोपी तो बालिग है और उनके साथ एक नाबालिग भी इस पूरे मामले में आरोपी बनाया गया है.
घर में घुसकर नाबालिग छेड़छाड़: भोपाल में एक युवक ने एक नाबालिग के साथ उसके घर मे घुसकर छेड़खानी और मारपीट की. वह नाबालिग को काफी दिनों से परेशान कर रहा था और उसका मोबाइल नंबर लेने की जिद भी कर रहा था. नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला. घटना के बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छेडछाड़ व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स में अपने परिवार के साथ रहने वाली 16 साल की नाबालिग अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. उसके मोहल्ले में ही रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था. नाबालिग जब भी स्कूल या कोचिंग के लिए घर से निकलती थी तो आरोपी उसका पीछा करने लगता था. जिसके बाद मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के घर में घुसकर छेड़छाड किया. आरोपी के खिलाफ धारा 452,354घ, 506 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.