ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: ढाबे के खंडहर में मिला लापता महिला का शव, 19 अप्रैल को गायब हुई थी मृतका - भोपाल में लापता महिला का शव

बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रविवार को ढाबे के खंडहर में लापता महिला का शव मिला है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई हैं.

Bhopal Crime News
ढाबे के खंडहर में मिला लापता महिला का शव
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 6:40 PM IST

भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रविवार को खंडहर बने एक ढाबे से महिला का शव मिला है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला के शरीर पर मिले चोट के निशान से अनुमान है कि उसकी हत्या कर यहां शव को फेंका गया है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का चलेगा पताः थाना क्षेत्र में रविवार को ग्राम कान्हासैया स्थित एक बंद पड़े ढाबे के खंडहर में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक महिला का शव बरामद हुआ. देखने में मृतका की उम्र 35 से 38 वर्ष के बीच बताई जा रही है और उसने पैरों में काली जूती, नीला जींस पैंट और गुलाबी कलर का फूलदार टॉप पहना हुआ था. महिला के सिर पर बाल नहीं थे और वह विग पहने हुई थी. पुलिस ने बताया कि मृतका के पेट पर दाईं तरफ और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया है कि उसकी हत्या की गई होगी और शव को यहां लाकर फेंका गया होगा. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

मृतक महिला की हुई पहचानः पुलिस ने बताया कि मृतका का फोटो और हुलिया शहर के सभी थानों के अलावा सीमावर्ती थानों को भी भेज दिया गया है. इसी बीच भोपाल के थाना टीला जमालपुरा में 19 अप्रैल को गायब हुए महिला का हुलिया मृतक महिला से मिल रहा है. इसी के आधार पर मृतका की पहचान प्रीति कुशवाहा पत्नी माखनलाल कुशवाहा के तौर पर हुई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना टीला जमालपुरा में दर्ज कराई गई थी.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि "एक महिला का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है".

भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रविवार को खंडहर बने एक ढाबे से महिला का शव मिला है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला के शरीर पर मिले चोट के निशान से अनुमान है कि उसकी हत्या कर यहां शव को फेंका गया है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का चलेगा पताः थाना क्षेत्र में रविवार को ग्राम कान्हासैया स्थित एक बंद पड़े ढाबे के खंडहर में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक महिला का शव बरामद हुआ. देखने में मृतका की उम्र 35 से 38 वर्ष के बीच बताई जा रही है और उसने पैरों में काली जूती, नीला जींस पैंट और गुलाबी कलर का फूलदार टॉप पहना हुआ था. महिला के सिर पर बाल नहीं थे और वह विग पहने हुई थी. पुलिस ने बताया कि मृतका के पेट पर दाईं तरफ और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया है कि उसकी हत्या की गई होगी और शव को यहां लाकर फेंका गया होगा. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

मृतक महिला की हुई पहचानः पुलिस ने बताया कि मृतका का फोटो और हुलिया शहर के सभी थानों के अलावा सीमावर्ती थानों को भी भेज दिया गया है. इसी बीच भोपाल के थाना टीला जमालपुरा में 19 अप्रैल को गायब हुए महिला का हुलिया मृतक महिला से मिल रहा है. इसी के आधार पर मृतका की पहचान प्रीति कुशवाहा पत्नी माखनलाल कुशवाहा के तौर पर हुई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना टीला जमालपुरा में दर्ज कराई गई थी.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि "एक महिला का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है".

Last Updated : Apr 24, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.