भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अब शहर में गोली चलाना सामान्य बात होती जा रही है. अभी 4 दिन पहले ही एक बदमाश ने दूसरे को कनपटी पर गोली मार दी थी. जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी. कल फिर बेखौफ बदमाश एक व्यापारी के घर में घुसे और उस पर वसूली के लिए दबाव बनाने के लिए उन्होंने फायर किया. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला: भोपाल के निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि, थाना क्षेत्र में रतन कॉलोनी में रहने वाले युवराज सिंह ठाकुर जो कि हार्डवेयर का कारोबार करता है. युवराज का भाई पीयूष बीती रात अपने एक दोस्त के कॉलोनी में घूम रहा था. इस दौरान इलाके के 2 बदमाश विशाल मंडी व सोनू शूटर वहां पर आए उन्होंने पीयूष से युवराज के बारे में पूछा पीयूष ने भाई के बारे में पूछताछ का कारण पूछा तो विशाल ने कहा कि, उसके साथ मारपीट करनी है.
महिला की गर्दन पर रखी तलवार: पीयूष ने उन्हें कुछ भी बताने से मना कर दिया. बताने से मना कर दिया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की पीयूष ने घर जाकर भाई को पूरी बात बताई. इस दौरान दोनों बदमाश उनके घर पहुंच गए. उनके हाथ में हथियार थे. उन्होंने युवराज से मारपीट शुरु कर दी. घर के बाहर हो रहे हंगामें की आवाज सुनकर युवराज की मां वहां पर आ गई. बदमाशों ने उनसे मारपीट करते हुए मां के गले पर तलवार रख दी. यह देख उनकी किराएदार बीच-बचाव में उतरी बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी.
फायरिंग कर फैलाई दहशत: इसी बीच बदमाशों के साथी सोनू गगन अहिरवार और शिवा भी युवक के घर के बाहर पहुंच गए. जब मोहल्ले के लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे तो सोनू शूटर ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.