ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: प्रेमिका के बात न करने से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जानें क्या है पूरा मामला - Madhya Pradesh News

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में प्रेमिका ने परिजन के दबाव के चलते प्रेमी से पिछले दो माह से बात नहीं की. इससे गुस्साए युवक ने युवती के घर पहुंच कर उस पर चाकू से हमला किया, जिसे उसकी मां ने बचा लिया. बाद में प्रेमी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News
प्रेमिका पर हमला करने के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 4:49 PM IST

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में प्रेमिका का बात न करना प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका के घर जाकर पहले उस पर चाकू से हमला किया, लेकिन युवती की मां ने उसे बचा लिया. बाद में प्रेमी ने खुद की गर्दन में चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, गंभीर रूप से घायल हालत में युवती के परिजन युवक को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

2 साल से दोनों के बीच था प्रेम प्रसंगः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक क्षेत्र में टेलरिंग की दुकान चलाता था, जहां युवती अपनी मां के साथ अक्सर कपड़े सिलवाने जाती थी. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और करीब 2 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक युवती से शादी करना चाहता था. इसके लिए वह युवती और उसके घरवालों पर लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के परिजन उसकी शादी उसके साथ करने के लिए तैयार नहीं थे.

हॉस्पिटल में युवक ने तोड़ा दमः इसके कारण युवती के परिजन ने युवक से दूरी बनाने के लिए उस पर दबाव बनाया और पिछले दो माह से युवक से बातचीत बंद कर दी. इससे गुस्साया युवक मंगलवार शाम को युवती के घर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया और बीच-बचाव में युवती की मां को चोट आई है. बाद में युवक ने प्रेमिका के घर पर ही आत्महत्या कर ली. उधर, गंभीर रूप से घायल युवक को युवती के परिजन हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

युवती की मां का बयान किया दर्जः इस मामले पर थाना प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि "प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने पहले युवती पर हमला किया, फिर बाद में उसने खुद भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने युवती की मां के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर लिया है."

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में प्रेमिका का बात न करना प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका के घर जाकर पहले उस पर चाकू से हमला किया, लेकिन युवती की मां ने उसे बचा लिया. बाद में प्रेमी ने खुद की गर्दन में चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, गंभीर रूप से घायल हालत में युवती के परिजन युवक को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

2 साल से दोनों के बीच था प्रेम प्रसंगः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक क्षेत्र में टेलरिंग की दुकान चलाता था, जहां युवती अपनी मां के साथ अक्सर कपड़े सिलवाने जाती थी. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और करीब 2 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक युवती से शादी करना चाहता था. इसके लिए वह युवती और उसके घरवालों पर लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के परिजन उसकी शादी उसके साथ करने के लिए तैयार नहीं थे.

हॉस्पिटल में युवक ने तोड़ा दमः इसके कारण युवती के परिजन ने युवक से दूरी बनाने के लिए उस पर दबाव बनाया और पिछले दो माह से युवक से बातचीत बंद कर दी. इससे गुस्साया युवक मंगलवार शाम को युवती के घर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया और बीच-बचाव में युवती की मां को चोट आई है. बाद में युवक ने प्रेमिका के घर पर ही आत्महत्या कर ली. उधर, गंभीर रूप से घायल युवक को युवती के परिजन हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

युवती की मां का बयान किया दर्जः इस मामले पर थाना प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि "प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने पहले युवती पर हमला किया, फिर बाद में उसने खुद भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने युवती की मां के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.