भोपाल। देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आने के बाद भी इसके मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में भोपाल में गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर तलाक दे दिया. इसमें उसने तीन तलाक लिखकर अपनी पत्नी से रिश्ते शादी को तोड़ दिया. महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
महिला ने सुनाई व्यथाः 29 साल की महिला की शादी साल 2015 में फारुख नाम के व्यक्ति से हुई थी. दोनों की एक बच्ची भी है. शादी के कुछ सालों बाद उनके बीच मनमुटाव होने लगा. इसी साल जनवरी के महीने में महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से दोनों अलग-अलग ही रह रहे थे. अभी दो दिन पहले महिला के घर पर एक पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर आया और जब महिला ने उस लिफाफे को खोला तो उसमें एक पत्र रखा हुआ था, जिसमें फारुख की ओर से तलाक देने की बात लिखी हुई थी. फारुख ने पत्र में 3 तीन बार तलाक-तलाक-तलाक लिखकर महिला से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं. (Bhopal Triple Talaq News)
ये भी पढ़ें :- |
मामले की जांच कर रही पुलिसः वहीं, पुलिस ने आरोपी को फोन लगाया तो उसने बताया कि वह इस समय मुंबई में है. पुलिस स्पीड पोस्ट के जरिए आए पत्र की जांच भी कर रही है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जाहिर खान ने बताया कि महिला में थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर ट्रिपल तलाक दिया है. इस मामले पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.