ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: जीजा ने नाबालिग साली के साथ सरेराह की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार - MP Crime News

गौतम नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग साली के साथ जीजा ने सरेराह छेड़छाड़ और गाली गलौज की. इस मामले में पुलिस ने जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Crime News
जीजा ने नाबालिग साली के साथ की छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:47 PM IST

भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र में जीजा द्वारा अपनी नाबालिग साली के साथ सरेराह छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर नाबालिग के जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.

जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर जीजा ने रोकाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग जोकि अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. उसने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में बताया कि बीते दिन वह जब किसी काम से घर से बाहर गई थी और जब काम खत्म करके घर लौट रही थी. उसी समय रास्ते में पड़ने वाली एक कंट्रोल की दुकान के पास में उसे उसका जीजा मिल गया और उसने उसे बात करने के लिए रोका, जब नाबालिग ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और उसे गालियां देने लगा.

आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जः नाबालिग ने घर पहुंचकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया और फिर मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि उसकी बड़ी बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ सावर खान से शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही उनके घर में तनाव की स्थिति चल रही है. नाबालिग के घरवाले अब जीजा से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखते हैं. इसी वजह से जीजा ने उसे सबक सिखाने के इरादे से उसके साथ यह घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी को किया गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि "नाबालिग की शिकायत पर उसके जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी."

भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र में जीजा द्वारा अपनी नाबालिग साली के साथ सरेराह छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर नाबालिग के जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.

जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर जीजा ने रोकाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग जोकि अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. उसने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में बताया कि बीते दिन वह जब किसी काम से घर से बाहर गई थी और जब काम खत्म करके घर लौट रही थी. उसी समय रास्ते में पड़ने वाली एक कंट्रोल की दुकान के पास में उसे उसका जीजा मिल गया और उसने उसे बात करने के लिए रोका, जब नाबालिग ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और उसे गालियां देने लगा.

आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जः नाबालिग ने घर पहुंचकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया और फिर मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि उसकी बड़ी बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ सावर खान से शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही उनके घर में तनाव की स्थिति चल रही है. नाबालिग के घरवाले अब जीजा से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखते हैं. इसी वजह से जीजा ने उसे सबक सिखाने के इरादे से उसके साथ यह घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी को किया गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि "नाबालिग की शिकायत पर उसके जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.