भोपाल। भोपाल के रहने वाले जगदीश वनस्तानी को सस्ता आयल बेचने के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. आरोपी ने इसके लिए उसने अपनी पत्नी और मित्र द्वारा दस्तावेज तैयार कर फरियादी को धोखा देने का षड्यंत्र रचा. अब वह यहां से कुआलालंपुर मलेशिया से होते हुये बाली इंडोनेशिया भागने की तैयारी में था. जिसका थाना क्राइम ब्रांच द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया. उसे चेन्नई एयरपोर्ट से पकड़ा गया .
तीन माह पहले दिया दोखा : क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी दीपक मरावी ने बताया कि जगदीश वसंतानी ने पिछले साल 8 जून को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी कि तुम्माला साईं कृपा ट्रेडर्स ने जिसमें साईनाथ ने जगदीश को छूट के साथ तेल का कंटेनर देने का झांसा दिया. तेल कंटेनर की पूरी जानकारी देने के बाद उसने जगदीश से पैसे मांगे तो उसने साईनाथ ने उससे 21 लाख रुपये ले लिए. उसके बाद काफी दिनों तक साईनाथ ने उसे तेल कंटेनर नहीं दिया. इसके बाद से इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रेप का केस दर्ज : भोपाल में रहने वाली एक महिला से युवक ने नजदीकियां बढ़ाईं. फिर उसे शादी का झांसा देकर महिला को उसके पति से अलग करवाया और फिर उसे अपने साथ लिव इन में रखकर शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों जब महिला ने उसे बताया कि वह गर्भवती है तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला थाना पूरण शर्मा ने बताया कि भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 33 साल महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. घर के पास में राजेश पटेल नामक युवक ने उससे शादी का वादा कर शोषण किया.