भोपाल। सायबर क्राइम ब्रांच ने फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी जो कि नाइजीरिया का रहने वाला है उससे संबंध में सायबर टीम ने खुलासा किया है. आरोपी फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने का बताकर लोगों से दोस्ती करता था इसके बाद उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने का लालच दे कर अपने जाल में फंसा लेता था. और फिर डराने धमकाने के उद्देश्य से फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर फोन कर डरा धमका कर मोटी रकम वसूलता है. मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन फर्जी वीजा पासपोर्ट से दिल्ली मे रह रहा था.
लाखों की ठगी: भोपाल अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सायबर क्राइम ब्रान्च की टीम ने फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने व कस्टम, मनी लॉड्रिंग में फसाने के नाम पर ठगी करने वाले विदेशी नाइजीरियन नागरिक के बारे में खुलासा किया है उन्होंने बताया कि भोपाल के रहने वाले एक व्यक्ति से आरोपी ने कस्टम विभाग व एयरपोर्ट से अलग–अलग चार्ज के नाम धोखाधड़ी कर 2 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी.
लुकआउट नोटिस जारी: भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्रवाई कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन की पहचान की. जिसमें टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने पर दिल्ली में दबिश दी. आरोपी गिरफ्तारी के डर से नायजीरिया भाग गया है. आरोपी के संबध मे FRRO दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है.