भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 23 कट्टे सहित 75 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. इन तस्करों के तार भिंड से जुड़े हुए हैं.
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार बेचने की फिराक में अयोध्या बायपास इलाके में घूम रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
कई गुना दान बढ़ाकर होती थी सप्लाई
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सिरोंज, पथरिया, कुरवाई, शमशाबाद और मंडीदीप में भी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दामों में हथियार खरीद कर लाते थे और महंगे दामों में उन्हें बेचने का व्यापार करते थे.
- देसी कट्टा 3000 में खरीद कर 10000 में रुपये में बेचा जाता था
- पिस्टल 10000 में खरीद कर 25000 रुपये में बेची जाती थी
भिंड से जुड़ रहे तार
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपी भिंड से हथियार लाते थे और अलग-अलग जगह इसे बेचते थे. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि भिंड में भदोरिया नाम का व्यक्ति अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित करता है और वहीं से अवैध हथियार सप्लाई होती है.
फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद अवैध हथियारों से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं पुलिस की एक टीम भिंड के रहने वाले भदोरिया की तलाश में भी जुट गई है.