भोपाल। युवक युवती की पहचान से शुरु हुआ ये मामला प्रेम संबंध तक पहुंचा, बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले डांस टीचर युवती को मालूम हुआ कि आरोपी अभिषेक शर्मा कन्वर्टेड क्रिश्चियन है (bhopal conversion story). डांस टीचर पीड़ित युवती को इस पर भी एतराज नहीं था, लेकिन वो इतनी आजादी चाहती थी कि ईसाई धर्म उस पर ना थोपा जाए, वो हिंदू रीति रिवाज से रहे. आरोपी युवक को ये मंजूर नहीं था. रिश्ता टूटने के साथ ये मामला खत्म भी हो सकता था, लेकिन युवती के पीछे दीवानगी की हद तक पागल आरोपी अभिषेक की एक ही जिद की पीड़िता उसके साथ ईसाई बनकर रहे. ये जिद पागलपन में ऐसी तब्दील हुई है कि सिरफिरे आशिक ने इस युवती समेत पूरे परिवार का जीना मुहाल कर दिया ( mad lover harass girl in bhopal). घर पर पत्थर फेंकने के साथ युवती को जान से मारने की धमकी दे चुके इस शख्स के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सिलसिलेवार कहानी जो पीड़िता ने सुनाई: युवती ने बताया कि युवक से उसकी कोई डेढ़ साल पहले जान पहचान हुई थी. उसने बताया कि हम एक ही जगह काम करते थे. पहले दोस्ती बढ़ी फिर हमें लगा कि इस रिश्ते को लेकर सीरियस हो जाना चाहिए. मुझे लगा भी उसका कमिंटमेंट है. इस बीच उसकी बहन की शादी का कार्ड मेरे हाथ आया. जिसमें मैने देखा कि सब इसाई धर्म के मुताबिक रीति रिवाज थे. मैंने पूछा कि ऐसा क्यों. तो उसने बताया कि मैं इसाई हूं. खैर, मुझे उस पर भी कोई दिक्कत नहीं थी. पर मैंने उससे कहा कि तुम्हे घर पर बात कर लेनी चाहिए कि मैं हिंदू और दूसरा मैं इसाई धर्म के हिसाब से नहीं चल पाऊंगी. मैं पूजा पाठ भी करूंगी और मंदिर भी जाऊंगी. समय गुजरता गया उसने बात नहीं की. फिर एक दिन उसने कहा ऐसा नहीं हो पाएगा, तुम्हे चर्च भी जाना होगा. प्रेयर भी करनी होगी. तुम मेरे हिसाब से ही शादी करोगी और मेरे हिसाब से रहोगी. युवती ने धर्मांतरण और ऐसी शादी से इंकार कर दिया. वह उसे अवॉइड करना शुरु कर दिया. उसके बाद तो वो मुझे लेकर इस तरह से पागल हो गया कि हर जगह मेरा पीछा करने लगा. डांस क्लास में पीछे आता था (bhopal man force girl to convert religion). जान से मारने की धमकी भी देने लगा. फिर एक दिन घर भी आ गया. पत्थर मारकर घर की खिड़की तोड़ दी. मेरे माता पिता पर भी उसने हमला किया. हमें उसकी वजह से घर बदलना पड़ा. मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार प्रताड़ित है और दहशत में जी रहा है. वो आईएसडी नंबर से एक दिन में बीसियों बार कॉल करता है. फोन पर धमकियां देता है. परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी देता है.
Gwalior Love Jihad: सरिता से बनना पड़ा सुल्ताना, 2 बच्चों की मां ने बताई अपनी आपबीती
जून में हुई एफआईआर गिरफ्तारी अब तक नहीं: युवती ने बताया कि हमने अयोध्या नगर थाने में तीन जून को अभिषेक के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज कराई थी. 6 महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. पीड़िता बताती हैं तीन जून को पहली एफआईआर आरोपी अभिषेक के खिलाफ अयोध्या नगर थाने में हुई थी. फिर भी उसने हमारा पीछा नहीं छोड़ा तो हमने घर शिफ्ट किया. हम अयोध्या से अवधपुरी आ गए. यहां भी आ गया वो. उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. अवध पुरी थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. सीएम हैल्पलाईन में भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
आरोपी फरार, गिरफ्तारी के प्रयास जारी: अवधपुरी थाने के थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक मामला दर्ज किया है. मोबाइल पर युवती को धमका रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी अभी फरार है भोपाल में नहीं है. गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.