भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट डिंडोरी इलाकों में बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर लगाम (Control Naxal Movements in MP ) लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार पुलिस मूवमेंट को बढ़ा रही है. वहीं अपने इंटेलिजेंस को मजबूत करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस को भी मजबूत करने की कोशिश में जुटी है, इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस इन इलाकों में विशेष सहयोगी दस्ते की भर्ती करने जा रही है. विभाग ने इसके लिए नियम जारी कर दिए हैं.
28 दिसंबर तक भरे जाएंगे आवेदन पत्र: विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती के लिए आवेदन पत्र 28 दिसंबर तक भरे जाएंगे. इसमें बालाघाट जिले के बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, लांजी और किरनापुर विकासखंड में 80 सहयोगियों की भर्ती की जाएगी. जबकि मंडला जिले के बिछिया और मदद विकासखंड में 30 सहयोगियों की भर्ती होगी. इसी तरह डिंडोरी के बजाज समनापुर करण जिया में 40 सहयोगियों की भर्ती की जाएगी. भर्ती में स्थानीय निवासियों या फिर पिछले 10 सालों से इन क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा.
दस्ते का संवर्ग जिला वार होगा: विशेष सहयोगी दस्ते का संवर्ग जिला वार होगा, यानी इसमें भर्ती होने वाले युवाओं का इन 3 जिलों के बाहर तबादला नहीं होगा उन्हें इन्हीं जिलों में अपनी सेवाएं देनी होंगी. इसमें भर्ती होने वाले लोगों को सहयोग राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा, इसके लिए अभ्यर्यों का चैन उनकी मार्कशीट के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर किया जाएगा और इसके बाद उनकी शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार होगा. शारीरिक परीक्षा के लिए 80 अंक और साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को 16 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, इसके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इस दौड़ में 100 अंक अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जो अभ्यर्थी 5 मिनट में इस दौड़ को पूरा करेगा उसे साौ नंबर मिलेंगे और इसके बाद जो अभ्यर्थी जितनी देर में इस गांव को पूरा करेगा उसके हिसाब से उसके अंक घटते जाएंगे.
Naxal Encounter मंडला-बालाघाट के जंगल में 32 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर, AK 47 भी बरामद
मंडला, बालाघाट, डिंडोरी जिले में बढ़ी नक्सली गतिविधि: दरअसल मध्यप्रदेश के बालाघाट डिंडोरी और मंडला जिला में पिछले कुछ सालों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं, इसको देखते हुए इन जिलों में सुरक्षा बल की गतिविधियों को बनाया गया है और लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस साल इन जिलों में 5 नक्सली मार गिराए गए और उनके पास से 2 एके-47 सहित कल हत्यारों सामग्री जप्त की गई है. पिछले 11 सालों में 2022 में नक्सलियों के खिलाफ ज्यादा बड़ी कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सली मार गिराए गए, इनके खिलाफ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 45 लाख का इनाम घोषित था.