भोपाल। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 21 जनवरी को होना है, लेकिन बैठक के पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मालती राय को घेरना शुरू कर दिया है. महापौर मालती राय पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि सिर्फ नरेला विधानसभा क्षेत्र में विकास कराए जा रहे हैं. इसके विरोध में कांग्रेस पार्षद पीले चावल देने पहुंचे. कांग्रेस पार्षद बड़ी संख्या में महापौर को यह चावल देने पहुंचे थे. लेकिन यहां महापौर नहीं मिली. ऐसे में इन्होंने नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को ही पीले चावल दे दिए. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर नरेला क्षेत्र से आती हैं और इस क्षेत्र के सभी वार्डों में करीब 58 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं.
विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप : आरोप है कि नरेला क्षेत्र के कामों के लिए बैठक में मोहर लगाई जाएगी. इन विकास कार्यों की लिस्ट भी राशि के साथ शबिस्ता जैकी ने प्रस्तुत की. इधर कांग्रेस के ही पार्षद गुड्डू चौहान का आरोप है कि मालती राय सिर्फ अपने क्षेत्र में ही विकास कार्य कर रही हैं, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में विकास को गति नहीं मिल पा रही है. इस मामले में मालती राय ने सीधे तौर पर कांग्रेस पार्षदों को घेरा है. उनका कहना है कि जिन वार्ड में कांग्रेस के पार्षद हैं, वहां भी उतने ही विकास कार्य हो रहे हैं, जितने बीजेपी के पार्षदों के वार्ड में हो रहे हैं. लेकिन ये व पार्षद हैं जो अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण करते हैं और अतिक्रमण जब हटाया जाता है तो इसी तरह विरोध करते हैं.
बैठक हंगामेदार रहने के आसार : 21 जनवरी को नगर निगम परिषद की बैठक होगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं. नगर निगम परिषद की बैठक आईएसबीटी स्थित सभागार में होगी. इसमें विकास कार्यों के साथ ही विंड एनर्जी के प्रोजेक्ट को भी एजेंडे में शामिल किया गया है. ऐसे में एक बार फिर परिषद की बैठक हंगामेदार होने के आसार हैं. पिछली बार भी नगर निगम परिषद की बैठक कांग्रेस पार्षदों के हंगामे के चलते कई घंटे देर तक चली थी. कांग्रेस पार्षदों का यहां तक कहना है कि परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षद प्रस्ताव लेकर आएंगे और महापौर मालती राय को सिर्फ नरेला विधानसभा की महापौर घोषित करेंगे.