भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा रक्षा बंधन से पहले महिलाओं के खातों में 250 रुपए डालने को कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक तरफ केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने महंगाई से गृहस्थी को आग में झोंक दिया और अब 250 रुपए में धूमधाम से राखी मनाने की बात की जा रही है. एक तरह से सरकार बहनों का उपहास उड़ा रही है. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने प्रदेश सरकार से 8 सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है कि ''सरकार को बताना चाहिए कि 18 साल सत्ता में रहने के बाद भी महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर क्यों रह गई.''
कांग्रेस बोली-महिलाओं का उपहास न उड़ाए सरकार: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और प्रदेश प्रवक्ता अभय दुबे ने आरोप लगाया कि ''पिछले दिनों सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से महिलाओं के खाते में 250 रुपए डाले और कहा कि धूमधाम से राखी मनाओ, लेकिन आज महंगाई के कारण सामानों की कीमतों में आग लगी हुई है. गैस का सिलेण्डर 1150 में मिल रहा है. घी 665 रु. प्रतिकिलो तक हो गया है. खाने का तेल 150 से 200 रु. तक हो गया है. जीरा 1200 रुपए किलो, काली मिर्च 1880 रू. किलो, मिठाई 540 से लेकर 1000 रुपए किलो तक बिक रही हैं. अब इस महंगाई के दौर में आखिर महिलाएं 250 रुपए में कैसे धूमधाम से राखी का त्योहार मनाएं.'' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ''सरकार बहनों की गरीबी का उपहास उड़ा रही है.''
कांग्रेस ने पूछे 8 सवाल: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज को बहन बेटियों की पीड़ा और वेदना से नहीं, बस वोटों से सरोकार है. कांग्रेस प्रदेश की बेटियों की तरफ से कुछ सवाल पूछ रही है, उम्मीद है सरकार इसका जवाब देगी.
- एक करोड़ 25 लाख बहनों का रजिस्ट्रेशन लाड़ली बहना योजना में किया गया. 18 साल तक सत्ता में रहने के बाद करीब 60 प्रतिशत आबादी आर्थिक रूप से कमजोर क्यों रह गई.
- लगातार सत्ता में रहने के बाद भी 60 हजार से अधिक बलात्कार और 67 हजार से अधिक बेटियां के अपहरण की घटनाएं क्यों हुईं? महिला अपराधों के प्रकरण में पेंडेंसी रेट 88 प्रतिशत क्यों है?
- 400 रुपए का गैस सिलेंडर 1100 रुपए पार क्यों है.
- 60 और 70 रुपए लीटर का पेट्रोल डीज़ल 100 रुपए के पार क्यों पहुंच गया.
- दाल और तेल की कीमतें 150 से 200 रुपए तक क्यों पहुंच गई. जबकि पहले यह 60 और 70 रुपए हुआ करती थीं.
- कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 14 हजार करोड़ रुपए हर साल पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर टेक्स लगाकर प्रदेश की जनता की जेब से निकाल लिए गए. इसी तरह महंगाई की आग में धकेलकर लोगों की जेब पर हर माह 8 से 10 हजार रुपए का बोझ बढ़ा दिया गया.
उधर बीजेपी ने किया पलटवार: उधर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि ''कांग्रेस की प्रदेश महिला विभाग की अध्यक्ष कह रही हैं कि शिवराज सिंह ने 250 रुपए महिलाओं के खाते में डाले हैं. इन्हें यह नहीं पता कि इसी माह एक हजार रुपए भी डाले हैं और इसके पहले भी 1-1 हजार की दो किश्ते बहनों को दी जा चुकी हैं. सीएम बहनों के प्रति अपना पूरा फर्ज निभा रहे हैं. कमलनाथ से पूछिए कि उन्होंने आज तक बहनों के लिए क्या किया.''