भोपाल। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुगालिया छाप स्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सेंटर में रखे गए व्यक्तियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और समय-समय पर उनकी जांच, उपचार और थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य दलों द्वारा सुरक्षात्मक उपाय करते हुए किया जाए. उन्होंने कहा कि, चिन्हित क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रत्येक दिवस साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि, क्वारंटाइन सेंटरों से निकले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण उचित स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाए, जिससे अन्य जगह कोरोना संक्रमण की आशंका नहीं हो. वहीं क्वारंटाइन में रखे गए सभी व्यक्तियों को नाश्ता, भोजन और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी उपचार भी दिया जाए.
निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम विजय दत्ता भी साथ रहे, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए और कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना अपने कार्य को प्राथमिकता से करें .