ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर उतरे कलेक्टर आशीष सिंह, सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर दिए निर्देश - अतिक्रमण देख सड़कों पर उतरे आशीष सिंह

भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण देखने के लिए सड़क पर निकले. इस दौरान कई जगह पहले से ही अतिक्रमण हटा लिए गए, जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना था कि "आज जिस तरह की व्यवस्था है ऐसी आगे भी होनी चाहिए, हम औचक निरीक्षण भी करेंगे." कलेक्टर ने चौराहों का सौंदर्यीकरण, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं भी देखी.

bhopal collector focus on encroachment
भोपाल कलेक्टर का अतिक्रमण पर फोकस
author img

By

Published : May 11, 2023, 5:07 PM IST

अतिक्रमण देख सड़कों पर उतरे आशीष सिंह

भोपाल। शहर में यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने और रोड किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए चलने वाली मुहिम के संबंध में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह नगर निगम क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले. गुरुवार को भोपाल की सड़कों पर कलेक्टर आशीष सिंह कई अधिकारियों के संग उतर गए. न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से उन्होंने शहर के दौरे की शुरुआत की और करीब 3 से 4 घंटे फिल्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतों का पता लगाया. उन्होंने कई चौराहों का निरीक्षण करते हुए वहां पर जरुरी कार्रवाई भी की.

पहले से ही हटा मिला अतिक्रमण: कलेक्टर आशीष सिंह जिन जगहों पर पहुंचे वहां पहले से ही अतिक्रमण हटा हुआ और व्यवस्थित मिला. जिन दुकानों के बाहर अधिकतर सामान पड़ा रहता था और ठेले एक जगह पर कई सारे लगे रहते थे वहां भी लाइन से ठेले मिले और साफ-सफाई भी दुरुस्त नजर आई. जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि "आज जिस तरह की व्यवस्था है ऐसी आगे भी रहनी चाहिए हम औचक निरीक्षण भी करेंगे." वहीं कलेक्टर ने बताया कि "यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने और राजधानी के अनुरूप चौराहों को सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर रहे हैं. जो-जो कमियां नजर आ रही है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा और अगर आगे चलकर अतिक्रमण होता है तो उसको लेकर बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी."

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. खुशखबरी, स्कूलों ने अभिभावकों पर बनाया दबाव तो होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए आदेश
  2. हिंदी हैं हम… महाकाल की नगरी में हिंदी में दिखेंगे होटलों और रिसोर्ट के नाम

कलेक्टर के जाते ही फिर लग गए ठेले: कलेक्टर ने भले ही निर्देश दिया हो कि जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, वहां कार्रवाई होगी और यह व्यवस्था आगे भी ऐसी बनी रहनी चाहिए लेकिन नगर निगम और ठेले माफियाओं के बीच किस तरह का तालमेल है यह कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान भी नजर आया. कलेक्टर के उन जगहों से जाते ही कुछ देर बाद वापस अतिक्रमण ने पैर पसार लिए. कलेक्टर ने अपने निरीक्षण की शुरुआत रंग महल से की थी. यहां न्यू मार्केट क्षेत्र में बाहर रोड पर लगे ठेले निरीक्षण के दौरान तो नजर नहीं आए लेकिन थोड़ी देर बाद कलेक्टर के जाते ही वापस यहां फल आदि ठेलों की लाइन नजर आई. ऐसा ही नजारा 6 नंबर स्थित मार्केट के सामने भी आया.

अतिक्रमण देख सड़कों पर उतरे आशीष सिंह

भोपाल। शहर में यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने और रोड किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए चलने वाली मुहिम के संबंध में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह नगर निगम क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले. गुरुवार को भोपाल की सड़कों पर कलेक्टर आशीष सिंह कई अधिकारियों के संग उतर गए. न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से उन्होंने शहर के दौरे की शुरुआत की और करीब 3 से 4 घंटे फिल्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतों का पता लगाया. उन्होंने कई चौराहों का निरीक्षण करते हुए वहां पर जरुरी कार्रवाई भी की.

पहले से ही हटा मिला अतिक्रमण: कलेक्टर आशीष सिंह जिन जगहों पर पहुंचे वहां पहले से ही अतिक्रमण हटा हुआ और व्यवस्थित मिला. जिन दुकानों के बाहर अधिकतर सामान पड़ा रहता था और ठेले एक जगह पर कई सारे लगे रहते थे वहां भी लाइन से ठेले मिले और साफ-सफाई भी दुरुस्त नजर आई. जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि "आज जिस तरह की व्यवस्था है ऐसी आगे भी रहनी चाहिए हम औचक निरीक्षण भी करेंगे." वहीं कलेक्टर ने बताया कि "यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने और राजधानी के अनुरूप चौराहों को सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर रहे हैं. जो-जो कमियां नजर आ रही है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा और अगर आगे चलकर अतिक्रमण होता है तो उसको लेकर बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी."

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. खुशखबरी, स्कूलों ने अभिभावकों पर बनाया दबाव तो होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए आदेश
  2. हिंदी हैं हम… महाकाल की नगरी में हिंदी में दिखेंगे होटलों और रिसोर्ट के नाम

कलेक्टर के जाते ही फिर लग गए ठेले: कलेक्टर ने भले ही निर्देश दिया हो कि जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, वहां कार्रवाई होगी और यह व्यवस्था आगे भी ऐसी बनी रहनी चाहिए लेकिन नगर निगम और ठेले माफियाओं के बीच किस तरह का तालमेल है यह कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान भी नजर आया. कलेक्टर के उन जगहों से जाते ही कुछ देर बाद वापस अतिक्रमण ने पैर पसार लिए. कलेक्टर ने अपने निरीक्षण की शुरुआत रंग महल से की थी. यहां न्यू मार्केट क्षेत्र में बाहर रोड पर लगे ठेले निरीक्षण के दौरान तो नजर नहीं आए लेकिन थोड़ी देर बाद कलेक्टर के जाते ही वापस यहां फल आदि ठेलों की लाइन नजर आई. ऐसा ही नजारा 6 नंबर स्थित मार्केट के सामने भी आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.