भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ को चुनावी जमावट के रूप में देखा जा रहा है. इसकी वजह है कि यहां हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "यह पेड़ जब सभी को विकास की छाया दे रहा था, तभी बीच में 15 महीने की कमलनाथ सरकार आ गई. उसे यह काम चुभ गया. वटवृक्ष को काटने की कोशिश की. वटवृक्ष तो नहीं कटा लेकिन काटने वाले खुद कट के रह गए. क्या जरूरत थी जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश करने की. नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया. इन समाजसेवियों ने क्या बिगाड़ा था, ये तो बता दो कमलनाथ. समाजसेवी कांटे की तरह कांग्रेस को चुभ रहे थे"
मोदी जी की पाकिस्तान में भी डिमांड: शिवराज ने कहा, "एक जमाना था, जब प्रदेश अंधेरे का घर था. अब सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई सबका जाल बिछ गया है." सीएम ने जन अभियान परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने अद्भुत काम किया है. यह स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों का ऐसा महासंगठन बन गया है, जिसमें सेवा करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया है. अब ये वटवृक्ष हो गया है." वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. अब तो पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि या अल्लाह हमारे पास भी मोदी हो जाता."
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं... |
लाडली बहना योजना की दी जानकारी: सीएम शिवराज ने प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ में लाडली बहना योजना की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा, 'लाडली बहना योजना आगे बढ़े, बेटी भी आगे बढ़े. बहनों की इज्जत और उनका मान-सम्मान बढ़ जाए, मैं रोज सोचता था. एक रात सोचते-सोचते मैंने लाडली बहना योजना बना दी. गरीब घरों से आने वाली बहनें, मध्यवर्गीय परिवार की बहनों के लिए यह योजना बनाई गई है. अब इस योजना में आप सभी का सहयोग चाहिए.'
30 हजार प्रतिभागी हुए शामिल: कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से की गई. इसमें प्रदेश भर के जन अभियान परिषद से जुड़े करीब 30 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. सीएम शिवराज जन अभियान परिषद के जरिए वोट बैंक को साधने में जुटे हुए हैं. जन अभियान परिषद ही NGO के द्वारा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती है.