भोपाल। मौलाना और शहर काजी ने मुस्लिम युवाओं से अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने की अपील की है. सैयद मुश्ताक अली नदवी ने यह अपील की है. शहर काजी ने युवाओं से देश सेवा के लिए अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने की बात कही.
![City Qazi wrote a letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16235876_letter.jpg)
शहर काजी के साथ मौलवियों ने पत्र लिखकर की अपील: अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा पर मचे बवाल के बाद अब सेना ने भर्ती परीक्षा शुरु कर दी है. हाल ही में अग्निवीर अभियान में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है ऐसे मुस्लिम युवा जो 17 से 23 साल के हैं वे इस परीक्षा में शामिल हों. भोपाल शहर के सारे मुस्लिम धर्म गुरुओं ने ये संदेश देते हुए युवाओं से कहा है कि देश की सेवा के लिये आगे आएं और इस खिदमत के लिये आवेदन करें और मुल्क की हिफाजत में खिदमत करें. बता दें की शहर काजी सहित भोपाल के मौलवियों ने पत्र लिखकर अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने कहा है.
मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का युवाओं पर असर: पुलिस की भर्ती तैयारी में जुटे इरफान का कहना है की इस अपील से युवाओं में जोश आयेगा और सभी जो तैयारी कर रहे हैं वो अग्निवीर भर्ती के साथ अन्य परीक्षाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
- भोपाल में 27 अक्टूबर से 06 नवंबर तक है अग्निवीर की भर्ती
- 17 से 23 वर्ष के नौजवानों से शहर काजी ने की अपील