भोपाल। मंत्री सारंग ने गैस प्रभावितों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं. भोपाल महापौर मालती राय, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहे. क्लोरीन लीक मामले में तीन लोगों को भर्ती कराया गया. कलेक्टर का कहना है कि क्लोरीन के टैंकर में लीकेज हुआ था. यह ज्यादा बड़ा फॉल्ट नहीं था. गनीमत है कि कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ.
![Bhopal Chlorine Gas leak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-sarang_27102022022916_2710f_1666817956_934.jpg)
कमलनाथ ने की जांच की मांग : कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इधर, इस मामले में कमलनाथ ने भी देर रात ट्वीट किया और इस मामले में जांच मांग की. बता दें कि राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लीकेज होने से लोगों को आँखो में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ़ हुई कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी पीड़ित लोगों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो, साथ ही पूरे मामले की जांच इस बारे में लगातार निर्देश दिे गए हैं.
![Bhopal Chlorine Gas leak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-sarang_27102022022916_2710f_1666817956_746.jpg)
क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप : भोपाल के ईदगाह हिल्स वॉटर फिल्टर प्लांट के आसपास के एरिया में बुधवार शाम अचानक तेज गंध फैलने (chlorine gas leak in bhopal) के साथ लोगों को आंखों में जलन का एहसास होने लगा. रात को क्लोरीन गैस टैंक से लीक हो गई, (bhopal gas leak) जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आये. एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. (bhopal news) इस बीच आनन फानन में शहर की मदर इंडिया कॉलोनी से करीब 70 लोगों को गैस रिसाव (bhopal gas tragedy) के चलते दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. (bhopal gas leak update) फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर रिपोर्ट नहीं हुई है.
![Bhopal Chlorine Gas leak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-sarang_27102022022916_2710f_1666817956_964.jpg)
(Bhopal Chlorine Gas leak) (Bhopal gas leak update) (Minister Sarang reached hospital)