भोपाल। काफी दिन पहले भोपाल पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा था, जो सुनसान इलाकों में बुजुर्ग लोगों को एटीएम ऑपरेट ना होने का बहाना कर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे. अब फिर ऐसा ही मामला हुआ है. घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है. एक नर्सिंग छात्रा एटीएम में पैसे निकालने गई. वहां पहले से मौजूद युवक ने उसे एटीएम खराब होने का बहाना कर उसका एटीएम ऑपरेट करते-करते उसे दूसरा कार्ड पकड़ा दिया और उसके खाते से 25 हजार 700 रुपये निकाल लिए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : छात्र को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने पिता को फोन किया. इसके बाद उसने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम बूथ व आसपास के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है. अशोका गार्डन थाना प्रभारी जितेन पाठक ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक युवती मैहर की रहने वाली है. वह यहां पर रहकर एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. बुधवार को उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए वह सब्जी मंडी चौराहे पर बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धोखे से दूसरा कार्ड दे दिया : छात्रा ने एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपए नहीं निकले. इस दौरान छात्रा के पीछे एक युवक खड़ा था, जिसने छात्रा को एटीएम कार्ड उपयोग करते हुए देख लिया और उसका पिन कोड भी देख लिया था. उसके बाद युवक छात्रा से कहने लगा कि शायद यह एटीएम खराब है. वह भी काफी देर से पैसे निकालने का प्रयास कर रहा है. ये कहते हुए उसने छात्रा की मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और एक बार और प्रयास किया लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले तो एटीएम कार्ड छात्र को पकड़ाते हुए वहां से चला गया. छात्र ने ध्यान नहीं दिया लेकिन वह युवक उसे दूसरा एटीएम कार्ड देकर चला गया.