भोपाल। महिला की शिकायत के अनुसार पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पिछले दिनों पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम दहेज प्रताड़ना व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन साल पहले हुई शादी : थाना छोला मंदिर के उप निरीक्षक रमेश अहिरवार ने बताया कि करोंद इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शादी तीन साल पहले छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले सलीम शाह से हुई थी. सलीम के पास कोई स्थायी काम नहीं था. उसे जब भी कोई काम मिलता, वह करने लगता था. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी से दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि तुम्हारे परिजनों ने शादी के समय बाइक देने का वादा किया लेकिन नहीं दी. इसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
Indore Triple Talaq दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दिया 3 तलाक, हलाला का बनाया दबाव, केस दर्ज
महिला को घर से निकाल दिया : महिला का कहना था कि उसके परिजनों ने दहेज में अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था. बाइक की मांग को लेकर ही आरोपी ने बीते दिनों उससे विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान उसने मारपीट की तो पीड़िता ने विरोध किया. इसके बाद में सलीम शाह ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. तब महिला ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.